कछवां/मीरजापुर।
थाना कछवां पर दिन मंगलवार को साम 6 बजे आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शासन व प्रशासन के निर्देशानुसार कछवां मे भी पीस कमेटी की बैठक आहूत किया गया। जिसमें आगामी त्योहार महाशिवरात्रि व होली पर्व को देखते हुए एडिशनल एसपी श्रीकांत प्रजापति ने चाक चौबंद व सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दिया।
थाना क्षेत्र के जमुआ, आहीं, बंधवा, दुनाई गांव की मशहूर होली जहां लाठी डंडे व भाला गड़ासा से लैस होकर होली की तमाम तरह से लोगो पद के हिसाब से गाली देते बंधवा गांव से शुरु होते हुए जमुआं बाजार तक हजारों लोगों के साथ विशाल जुलूस निकालकर होली वाली गाली देते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
वही इस दौरान एएसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी गरीब को कोई आहत न हो पाए। इस का विशेष ध्यान आप सभी को देने की आवश्यकता है व होलिका मे टायर ट्यूब ना हो और किसी के सामान को होलिका में दहन ना किया जाएं। कहा कि होलिका में घर का कूड़ा कचरा व टायर ना जलाएं इससे धर्म और वातावरण दोनों को नुकसान पहुंचता है। होली के दिन रंग और अबीर ही लगाएं ना कि किचड़ या केमिकल ना लगाएं। जिससे किसी को कोई नुकसान ना हो वही महाशिवरात्रि पर्व के जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारेबाजी ना किया जाएं।
इस दौरान बिजली के पोल व तारों से दूरी बनाएं रखें। जिससे किसी भी प्रकार का कोई हादसा या घटना ना हो पाएं वही अमन चैन व आपसी सौहार्द बनाएं रखने का भी अपील किया। होलिका दहन व सब-ए-बरात एक ही दिन पड़ने पर आपसी सौहार्द व अमन चैन का अपील किया गया वही एडिशनल एसपी द्वारा थाने का निरीक्षण करने के पूर्व शाम हो जाने पर पुलिस कर्मियों द्वारा सलामी देने को स्थगित करते हुए बताया कि सूर्यास्त होने के बाद सलामी नहीं दी जाती।
इस दौरान कछवां थाना प्रभारी रामस्वरूप वर्मा, चौकी प्रभारी कछवां धर्मेंद्र कुमार चौकी के प्रभारी थे। जावेद आलम, जितेन्द्र गुप्ता पुर्व सभासद प्रत्याशी मंगरवारी कछवां/ नगर अध्यक्ष कछवां वैश्य समाज, पुर्व सभासद राजन केशरी, रहिश हास्मी, तरूण राय, मनोज पाण्डेय कछवां मण्डल अध्यक्ष भाजपा, कछवां व्यापार मण्डल अध्यक्ष आनंद गुप्ता, कछवां अधिशासी अधिकारी नवनित कुमार सिंह, दुध राथ गौतम, राजन सेख, अजय सेठ, शिवम मोदनवाल आदी रहे।