मीरजापुर।
10तक डोर टू डोर अभियान के पहले चरण (pray) में एक फरवरी से पंद्रह फरवरी तक लोगो को सड़क पर कूड़ा न फेकने अपील के साथ जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। नगर पालिका परिषद मीरजापुर द्वारा अभियान के प्रथम चरण के आखिरी दिन बुधवार की सुबह नगर के मकरी खोह वार्ड में जन जागरूकता रैली निकाली।
ईओ अंगद गुप्ता के निर्देश पर निकाली गई जागरूकता रैली मुकेरी बाजार, इमलहा, पानदरीबा, लालडिग्गी से होकर गुजरी। इस दौरान सब्जी बेचने वाले रेहड़ी पटरी दुकानदारों सहित अन्य दुकानदारों, स्थानीय लोगो को 10तक डोर टू डोर अभियान के बारे में जागरूक किया गया। लोगो को पंपलेट देकर स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। सभी दुकानदारों एवं स्थानीय लोगो को सड़क पर कूड़ा न फेकने की अपील भी की। ध्वनि विस्तारक यंत्रों से आमजन को स्वच्छता का संदेश भी दिया गया। इस मौके पर जिला संयोजक हिमांशु केशरवानी, सफाई नायक रमजान, महेश कुमार सहित पालिका के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।