मीरजापुर।
अपर मुख्य सचिव दुग्ध विकास मत्स्य एवं पशुधन विभाग डाॅ रजनीश दूबे ने अष्टभुजा निरीक्षण में मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी0 प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस एवं सोनभद्र भदोही व मीरजापुर के सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक कर कार्य प्रगति की जानकारी ली। बैठक में जनपद भदोही के जिलाधिकारी गौरांग राठी भी उपस्थित रहे जिन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। अपर मुख्य सचिव द्वारा सभी मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी तहसीलों में कम से कम एक-एक कैटिल कैचर क्रय कर उपलब्घ कराना सुनिश्चित करायें जो सम्बन्धित उप जिलाधिकारी व अपर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी की देख रहेंगा।
अपर मुख्य सचिव ने समीक्षा के दौरान कृत्रिम गर्भाधान के खराब प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया कि लक्ष्य पूर्ति का समय 12 फरवरी तक निर्धारित था परन्तु एक माह समय और बढ़ाया जा रहा है इसके अन्तर्गत लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि प्रत्येक पशु चिकित्साधिकारी अपने ब्लाक मुख्यालय एवं उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अपने तहसील अथवा जिला मुख्यालय पर ही अपना निवास स्थान बनायेगा। जनपद के बाहर रहने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
उन्होने कहा कि ब्लाकों में तैनात पशु मैत्री से संवाद स्थापित कर उन्हें क्रियाशील किया जाय। कार्योपरान्त फीडिंग भी समय से कराया जाय। उन्होने कहा कि गौ पालन मछली डेयरी आदि को बढ़ावा दिया जाय ताकि किसानों/पशुपालक अपनी आमदनी को बढ़ा सकें। गोबर से बायो गैस प्लांट बनाने पर भी चर्चा की गयी।
बैठक में निराश्रित गौ आश्रय संरक्षण केन्द्र की क्रियाशीलता कान्हा/काजी हाउस गौ आश्रय स्थल, अस्थायी गौ आश्रय स्थल, अवशेष निराश्रित गौवंशो को संरक्षित करने हेतु नये गौवंशों के निर्माण प्रगति भरण पोषण, मिशन 75 लाख, कृत्रिम गर्भाधान अभियान के0सी0सी0 तथा मत्स्य विभाग के अन्तर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, रिवर रैचिंग की वार्षिक प्रगति एंव दुग्ध विकास के अन्तर्गत दुग्ध समितियों का गठन एवं पुर्नगठन की बिन्दुवार समीक्षा की गयी तथा लक्ष्य पूर्ति का निर्देश दिया गया।