0 मीरजापुर से 4, सोनभद्र से 7 तथा जनपद भदोही से 3 ईनामिया अपराधी गिरफ्तार
मिर्जापुर।
पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र के निर्देशन मे कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु कई वर्षों से वांछित/फरार चल रहे पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत परिक्षेत्र के जनपदों में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यावाही करते हुये माह जनवरी-2023 में जनपद मीरजापुर से कुल 4, जनपद सोनभद्र में कुल 7 तथा जनपद भदोही से कुल 3 ईनामिया अपराधियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई । इस प्रकार परिक्षेत्रीय स्तर पर कुल 14 ईनामिया अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
मीरजापुर के थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहे रु0 25 हजार का ईनामिया अभियुक्त जितेन्द्र कुमार चौहान पुत्र राम मूरत नि0 छीतमपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहे रु0 25 हजार का ईनामिया अभियुक्त चिरन्जीवी यादव उर्फ चिरन्जीवी पुत्र स्व0 अमरनाथ नि0 चौहानपट्टी थाना पड़री जनपद मीरजापुर को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहे रु0 25-25 हजार के 2 ईनामिया अभियुक्त 01.विनय कुमार शर्मा पुत्र जवाहर लाल शर्मा नि0 रजवाड़ा थाना सुखपुरा जनपद बलिया व संजय साहनी पुत्र बैजनाथ साहनी नि0 कोनहवा थाना दरियापुर जनपद छपरा बिहार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
जनपद सोनभद्र के थाना माची क्षेत्रान्तर्गत गोवध निवारण अधिनियम में वांछित/फरार चल रहे रु0 10 हजार का ईनामिया अभियुक्त अफरोज उर्फ डब्बू पुत्र पीर मोहम्मद नि0 ग्राम पनौरा थाना माची जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।थाना राबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत लूट की घटना में वांछित/फरार चल रहे रु0 25 हजार का ईनामिया अभियुक्त ललई पुत्र रामसेवक नि0 गुरमुरा थाना चोपन जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। थाना शक्तिनगर क्षेत्रान्तर्गत गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहे रु0 05-05 हजार के 2 ईनामिया अभियुक्त मो0 मकबूर खाँ उर्फ नन्हे पुत्र मो0 अयुब खाँ नि0 कन्हई मधुपुर थाना कन्हई हनुमानगंज जनपद प्रतापगढ़ व सलीम अहमद पुत्र स्व0 मो0 इस्तेखार नि0 बैढ़न थाना बैढ़न जनपद सिंगरौली म0प्र0 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
थाना पन्नूगंज क्षेत्रान्तर्गत गोवध निवारण एवं पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित/फरार चल रहे रु0 05 हजार का ईनामिया अभियुक्त शिवपूजन पुत्र रामबृक्ष नि0 कजियारी थाना माची जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। थाना बभनी क्षेत्रान्तर्गत दुष्कर्म एवं आई0टी0 एक्ट में वांछित/फरार चल रहे रु0 05 हजार का ईनामिया अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र अमलोला प्रसाद उर्फ अभय नि0 ग्राम मचबंधवा थाना बभनी जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। थाना शक्तिनगर क्षेत्रान्तर्गत चोरी, धोखाधड़ी व खान एवं खनिज अधिनियम में वांछित/फरार चल रहे रु0 10 हजार का ईनामिया अभियुक्त नारायण अग्रवाल पुत्र रोशन लाल अग्रवाल नि0 प्रतापपुर थाना प्रतापपुर जनपद सूरजपुर छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
जनपद भदोही के थाना औराई क्षेत्रान्तर्गत NDPS एक्ट एवं पुलिस कस्टडी से फरार चल रहे रु0 25 हजार का ईनामिया अभियुक्त भुल्लन बिन्द पुत्र दूलचन्द्र बिन्द नि0 उपरौठ थाना औराई जनपद भदोही को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। थाना ज्ञानपुर क्षेत्रान्तर्गत गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहे रु0 25 हजार का ईनामिया अभियुक्त शैलेन्द्र सिंह चौहान पुत्र राम अभिलाष चौहान नि0 करिमुद्दीनपुर थाना नबाबगंज जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। थाना भदोही क्षेत्रान्तर्गत चोरी/नाजायज शस्त्र एवं गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहे ₹ 15 हजार का ईनामिया अभियुक्त राजू बनवासी पुत्र चनिका बनवासी नि0 मुंहफड़वा थाना भदोही जनपद भदोही को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।