0 मण्डलायुक्त ने शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों, कानून व्यवस्था, राजस्व वसूली के समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश
0 नई सड़कों का निर्माण, चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण अपूर्ण कार्य को 15 मार्च पूर्ण करने का निर्देश
0 आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड बनाये जाने में अपेक्षित प्रगति न आने पर मण्डलायुक्त खफा
0 अपर निदेशक स्वास्थ्य को दिया निर्देश, प्रतिदिन की प्रगति से सांय तक कराये अवगत
0 अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं तीनों जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारी से स्पष्टीकरण
0 राजस्व वसूली के लक्ष्य को पूर्ण करने के साथ ही मण्डल में कानून व्यवस्था को बनाये रखने का भी दिया गया दिशा निर्देश
मीरजापुर।
मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी0 ने आयुक्त कार्यालय सभागार में तीनों जनपदों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व अन्य मण्डलीय अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों के कार्य प्रगति, राजस्व वसूली तथा कानून व्यवस्था के कार्य प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी मीरजापुर दिव्या मित्तल, सोनभद्र चन्द्र, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर संतोष कुमार मिश्र, भदोही व सोनभद्र, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र, अपर आयुक्त प्रशासन रमेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल सहित सभी मण्डलीय अधिकारी उपस्थिति रहें।
विकास कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अन्तर्गत आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाये जाने वाले गोल्डन कार्ड में अपेक्षित प्रगति न आने पर मण्डलायुक्त ने अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं जनपद मीराजपुर, सोनभद्र व भदोही के मुख्य चिकित्साधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग करते हुये शासन को भी अवगत कराने का निर्देश संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र को दिया। मण्डलायुक्त ने निर्देशित करते हुये कहा कि प्रत्येक आशा वर्कर, पंचायत सहायक तथा गोल्डन कार्ड बनाये जाने के लिये लगाये कर्मी प्रतिदिन 25 कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। प्रतिदिन का लक्ष्य पूर्ति न होने पर सम्बन्धित मुख्य चिकित्साधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही भी की जायेगी।
उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि प्रतिदिन के कार्य प्रगति की रिपोर्ट लेकर अपर निदेशक स्वास्थ्य उसी दिन सांय को अथवा दूसरे दिन पूर्वान्ह 10 बजे के पूर्व संयुक्त विकास आयुक्त को उपलब्ध करायेंगे। उन्होने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण हेतु निर्देशित किया कि अनुपस्थित चिकित्सकों के विरूद्ध निलम्बन हेतु शासन को रिपोर्ट प्र्रेषित किया जाय। जननी सुरक्षा योजना के तहत आशाओं के मानदेय का भुगतान समय से कराने का भी मण्डलायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया। बैठक में दवाओं की उपलब्धता, मातृत्वि स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, पी0पी0पी0 परियोजना, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर आदि की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त ने सभी जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि पी0पी0पी0 परियोजना की स्वयं भी मानिटरिंग करें।
लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान मीरजापुर के प्रान्तीय खण्ड में 25 सड़को के सापेक्ष 23 पूर्ण, निर्माण खण्ड-2 में 22 के सापेक्ष 15 पूर्ण, इसी प्रकार जनपद सोनभद्र में प्रान्तीय खण्ड के 47 में 07 पूर्ण, निर्माण खण्ड-2 में 16 में 13 पूर्ण, आर0ई0डी0 विभाग सोनभद्र 35 में 16 पूर्ण बताया गया। शेष सड़को पर कार्य चल रहा है जिस पर मण्डलायुक्त ने अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित करते हुये सभी अपूर्ण सड़को को प्रत्येक दशा में 15 मार्च 2023 तक पूर्ण करते हुये उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध करायें। इसी प्रकार सेतु निगम द्वारा बताया गया कि जनपद मीरजापुर में चार सेतु, भदोही में एक तथा सोनभद्र में चार सेतु पूर्ण बताया गया। बैठक में सोलर फोटोवोल्टईक सिचाई पम्प, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने बीमा एजेंसी को कड़ी फटकार लगाते हुये निर्देशित किया कि किसानों के बीमा की मुआवजा/धनराशि समय से उपलब्ध कराया जाय अन्यथा बीमा कम्पनी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। बैठक में निराश्रित गौवंश, टीकाकरण कार्यक्रम, गोवंश सहभागिता योजना, स्वास्थ्य विभाग अधूरे निर्माण कार्य, सामुदायिक शौचालय, आपरेशन कायाकल्प, हैण्डपम्प रिबोर/मरम्मत की समीक्षा की गयी। गर्मी के दिनों में आने वाले पेयजल संकट के समाधाान के लिये सम्बन्धित अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि विकास खण्ड किन गांवों में अधिक समस्या आयेंगी वहां पर हैण्डपम्पों का रिबारे/मरम्मत टैंकरों से पानी की उपलब्धता आदि की कार्य योजना पहले से बनाकर तैयार ले ताकि समय रहते लोगो को पानी उपलब्ध कराया जा सकें। अमृत योजना जलापूर्ति, सीवर, पार्क, अपशिष्ट प्रबन्धन, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास शहरी/ग्रामीण, एन0आर0एल0एम0, मनरेगा, मुख्यमंत्री आवास, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयतल, खाद्य सुरक्षा, रिक्त दुकानों का आवंटन, मत्स्य पालन सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी।
मण्डलायुक्त ने कर करेत्तर/राजस्व वसूली की प्रगति समीक्षा के दौरान सभी अपर िजलाधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने में मात्र एक माह अवशेष है सभी उप जिलाधिकारी व राजस्व सम्बन्धित अधिकारियेां को े निर्देशित किया जाय कि कर करेत्तर, राजस्व वसूली आदि में मेहनत करते हुये लक्ष्य को पूर्ण कराया जाय। समीक्षा के दौरान वाणिज्य कर, स्टाम्प, आबकारी, परिवहन, विद्युत, नगर निकाय, खनिकर्म, वन विभाग, मण्डी आदि की समीक्षा की गयी। उपरांेक्त विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि लगभग तीनों जनपदों में मासिक लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत प्राप्ति नही की गयी है समय रहते लक्ष्य की पूर्ति करें। बैठक में ग्राम समाज की भूमि का आवंटन, जनपद भदोही में कृषि भूमि आवंटन कम हैं जिसे बढ़ाने का निर्देश दिया गया। बैठक में सार्वजनिक भूमि आदि पर धारा-122बी0 के अन्तर्गत अनुपालन की स्थिति, अद्यतन खतौनी का अपलोडिंग सहित सभी बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुये लक्ष्य पूर्ति का निर्देश दिया गया।
तत्पश्चात कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान त्यौहारेां के दृष्टिगत मण्डल में कानून व्यवस्था केा बनाये रखने के लिये सभी पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया। तदुपरान्त गुण्डा एक्ट, महिला उत्पीड़न, गैंगेस्टर, चोरी सहित अन्य सभी बिन्दुओं की समीक्षा की गयी।