मिर्जापुर।
थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर पर 13 फरवरी 2023 को थाना अदलहाट क्षेत्रांतर्गत निवासिनी युवती द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध शौच हेतु जाते समय पकड़कर जबरदस्ती दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई। जिसके आधार पर थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-24/2023 धारा 376, 506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा युवती के साथ हुई उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक अदलहाट को निर्देश दिए गए।
निर्देश के अनुक्रम में रविवार 19 फरवरी 2023 को प्रनि विजय कुमार चौरसिया मय पुलिस बल द्वारा मुकदमा उपरोक्त की विवेचना में त्वरित कार्यवाही करते हुए नामजद अभियुक्त दीपक उर्फ दीपू उर्फ मोनू पुत्र स्व0 कल्लू प्रसाद निवासी भुईलीखास थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया।
थाना चील्ह पुलिस द्वारा चोरी हुई साइकिल बरामद, शातिर चोर गिरफ्तार
थाना चील्ह जनपद मीरजापुर पर दिनांकः18.02.2023 को वादी उमाशंकर दूबे पुत्र रामलखन दूबे निवासी तिलठी थाना चील्ह जनपद मीरजापुर द्वारा नातिन की साइकिल इण्डियन बैंक चील्ह के बाहर खड़ी कर बैंक कार्य हेतु अन्दर गयी तथा वापस लौटने पर साइकिल वहां से गायब मिली। उक्त तहरीर के आधार पर थाना चील्ह पर मु0अ0सं0-18/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त चोरी की घटना का संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक चील्ह को अभियुक्त की गिरफ्तारी व चोरी हुई साइकिल की बरामदगी के निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 19.02.2023 को उ0नि0 हीरालाल यादव व मो0शकील खां मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चील्ह क्षेत्र से साइकिल चोरी करने वाले अभियुक्त बादल उर्फ राघवेन्द्र सिंह पुत्र स्व0महेश सिंह निवासी तारापुर वासी थाना डलमऊ जनपद रायबरेली हालपता-ग्राम चेकसारी थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर चोरी हुई साइकिल बरामद किया गया। थाना चील्ह पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय/जेल भेजा गया।
पड़री पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया। आज दिनांकः19.02.2023 को उ0नि0 विजय कुमार सरोज मय पुलिस बल द्वारा एक नफर वारण्टी ओंमकार सिंह पुत्र भूसे सिंह निवासी बेलवन थाना पड़री जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
कोतवाली देहात पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः19.02.2023 को उ0नि0 विजय कुमार राय मय पुलिस बल द्वारा एक नफर वारण्टी दिनेश सोनकर पुत्र रामजियावन निवासी शाहपुर चौसा थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
लालगंज पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना लालगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-26/2023 धारा 3(1)उ0प्र0गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप(निवारण) अधिनियम में त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः19.02.2023 को प्र0नि0 ज्ञानू प्रिया मय पुलिस बल द्वारा थाना लालगंज क्षेत्र से गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त सूरज सिंह उर्फ ज्ञानेन्द्र कृष्ण प्रताप सिंह पुत्र कृष्णजीत सिंह निवासी कोठी धवकल थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त सूरज सिंह उपरोक्त द्वारा गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर भौतिक एवं आर्थिक लाभ हेतु लूट की घटना को अंजाम दिया जाता था।
जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 19 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है
थाना को0कटरा-02
थाना को0देहात-04
थाना चील्ह-01
थाना पड़री-02
थाना हलिया-03
थाना चुनार-03
थाना सन्तनगर-02
थाना मड़िहान-02