मिल के खिलाफ कानूनी करते हुए भुगतान का कुल साठ हजार रुपये दिलाये जाने के लिए कहा है। वही विकास खण्ड सिखड.अन्तर्गत पूरन पट्टी निवासी जवाहर लाल ने गाँव के ही निवासी नागेन्द्र सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कागजात माल मेआ0नं0-156 रकबा 0.114 हे0 तालाब के नाम दर्ज है तथा गाँव के लोगों द्वारा नाली का पानी तालाब मे गिराया जाता है।
विपक्षी द्वारा तालाब के भूमि का अतिक्रमण कर लिया गया है व रैपुरिया गाँव निवासी विवेक कुमार सिंह ने ग्राम प्रधान चन्द्र पाल सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि गाँव में ठाकुर जी मंदिर के नाम चार विघा भूमि स्थित है जिसके सौजाबंदी की रकम तीन वर्ष से प्रधान के द्वारा हडप लिया जा रहा है तथा जमीन मे बोई गयी सरसों के फसल को जबरन कटवा लिया गया।
मण्डलायुक्त ने प्रार्थना पत्रो के निस्तारण के लिए संवेदनशीलता बरतने का निर्देश मातहतों को दिया! इस दौरान एडीएम नमामी गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी नीरज प्रसाद पटेल, पुलिस उपाधीक्षक उमाशंकर सिंह, तहसीलदार नूपुर सिंह, खण्ड विकास अधिकारी जमालपुर पवन सिंह खण्ड विकास अधिकारी नरायनपुर शिवनारायण सिंह, एसडीओ विजली विपिन पटेल, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका चुनार राजपती वैश आदि सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।