मिर्जापुर।
तिसुही महिहान स्थित एस. एस. पी. पी. डी. पी. जी. कालेज द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के संचालन के क्रम में आज पांचवें दिन सोमवार को स्वयंसेवकों द्वारा पटेवर के मलिन बस्ती का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान स्वयं सेवको ने बस्ती के कुपोषित बच्चों एवं महिलाओं से मिले। कुपोषण एवं खराब खान पान से होने वाली बीमारी, उसके लक्षण और बचाव के संबंध में विस्तार से बताया। कार्यक्रम अधिकारी नील रतन सिंह ने महिलाओं से गर्भावस्था में खान-पान सुधारने की बात कही। भ्रमण के उपरांत कैम्प आने पर स्वयं सेवकों ने सामान्य खान पान प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी नील रतन सिंह, सी. पी. सिंह, श्रीमती पूजा सिंह, सन्तोष कुमार, रविशंकर आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।
“मतदाता जागरूकता अभियान” संबंधी निकाली रैली
मिर्जापुर।
राम खेलावन सिंह पी० जी० कालेज कलवारी में राष्ट्रीय सेवा योजना” के विशेष शिविर के पाचवे दिन सोमवार को सभी एन एस एस स्वयंसेवको ने “मतदाता जागरूकता अभियान” को प्रभात-फेरी निकाल कर ग्राम खुटारी में सामान्य जन को जागरूक करने का प्रयास किया।
सभी स्वयंसेवकों ने ध्यान, योग, स्लोगन, पोस्टर, वाल राइटिंग, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन मानस को जागरूक करने का प्रयास किया। महाविद्यालय के उपप्राचार्य देवेन्द्र कुमार सिंह, कार्यक्रम अधिकारों डा० आलोक चन्द, सहायक कार्यक्रम अधिकारी मुकेश यादव व वरिष्ठ प्राध्यापक हृदयेश सिंह के संयुक्त दिशा-निर्देशन में अभियान का संचालन किया गया।
सिक्किम के राज्यपाल से मिला ओम साई विंध्या कॉलेज ऑफ फार्मेसी का शैक्षिक भ्रमण दल
मिर्जापुर।
ओम साई विंध्या कॉलेज ऑफ फार्मेसी मड़िहान के विद्यार्थियों का शैक्षिक भ्रमण सिक्किम राज्य की हुआ। टोली मे शामिल विद्यार्थियों ने राज भवन मे पहुच कर नवनियुक्त राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य से शिष्टाचार मुलाकात की। राजभवन केे अधिकारियों भ्रमण टीम को अवगत कराया कि स्वच्छ सिक्किम, प्रदूषण मुक्त सिक्किम, प्लास्टिक मुक्त सिक्किम, सुंदर सिक्किम की पहचान है। यह सभी के लिए अनुकरणीय है।
इस दौरान राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने कॉलेज संस्थापक विन्ध्य भूषण एवं द्वितीय मालवीय उपाधि ख्यात डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल के संबंध मे भी कयी यादो को विद्यार्थयो से साझा किया। प्रेरित किया कि अपने अध्ययन काल में पूरी लगन निष्ठा के साथ पढ़ाई करें ताकि भविष्य सुनहरा एवं उज्जवल हो।