मिर्जापुर।
लॉर्ड बुद्धा इंटरनेशनल स्कूल महकुचवां द्वारा विद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल उपस्थित रहीं। श्रीमती पटेल का स्वागत विद्यालय के अध्यक्ष श्री अमृतलाल मौर्या द्वारा पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल द्वारा भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पण करते हुए दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा वार्षिक उत्सव किसी विद्यालय के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण दिन होता है। इन बच्चों को देखती हूं तो मुझे अपने स्कूल के दिन याद आ जाते हैं। जब मैं भी छोटी बच्ची थी तो स्कूल में पढ़ती थी हमारे स्कूल में भी हर साल एनुअल फंक्शन होता था मैं हर साल एनुअल फंक्शन में पार्टिसिपेट करती थी एनुअल फंक्शन को लेकर बच्चों में टीचर में प्रिंसिपल में और पेरेंट्स में सबके अंदर बहुत उत्साह होता है।
उन्होंने कहा की प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में उत्सवों का विशेष महत्व होता है, किन्तु छात्र जीवन में उत्सव मनाने के मौके कम मिलने के कारण छात्रों के लिए इसका महत्व बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए विद्यालय ही उनका परिवार होता है। विद्यालय में अनेक प्रकार के कार्यक्रम चलाए जाते हैं कभी अंत: कक्षा प्रतियोगिता होती हैं तो कभी वाद विवाद श्लोक या कविता पाठ या अंत्याक्षरी होती हैं। कभी विविध खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं, तो कभी सामाजिक उत्पादकता कार्य एवं समाज सेवा के शिविर लगते हैं।
इन सब शैक्षिक कार्यों का विवरण एक उत्सव पर ही समग्र रूप से सामने आता है। अंत में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं को बधाई देती हूं। तथा लॉर्ड बुद्धा इंटरनेशनल स्कूल द्वारा वार्षिक उत्सव समारोह का हिस्सा बनने के लिए आप सभी का हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं।
कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री रेखा वर्मा, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री राम लखन पटेल, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह, सहकारी समिति अध्यक्ष श्रीचंद मौर्या, प्रबंधक इंजीनियर केसी मौर्या, राम लक्ष्मी रामवृक्ष बिंद, उदय पटेल, राधेश्याम, राजकुमार पटेल, विद्याधर तिवारी, अशोक सिंह, नंदलाल सिंह, मुरारी बिंद, जोखुराम मोर्या, प्रधान सुभाष चंद्र मोर्या, प्रधान विश्राम यादव, दीनानाथ दुबे, गुरु चरण मौर्या, अमरेश मोर्या, अरविंद मोर्या, बृजेश तिवारी आदि लोग उपस्थित रहें। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।