जन सरोकार

राम खेलावन सिंह पी० जी० कालेज मे एनएसएस शिविरका छठा दिन; उपप्राचार्य बोले- “नशा से नाश होता है, नरक मे वास होता है”

मिर्जापुर। 

राम खेलावन सिंह पी० जी० कालेज कलवारी मे चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के छठे दिन मंगलवार को स्वयंसेवको ने ग्राम सभा खुटारी में प्रार्थना, ध्यान योग के पश्चात् नशा उन्मूलन के सन्दर्भ में जन सामान्य को जागरूक करने का प्रयास किया।

सभी स्वयं सेवकों ने स्लोगन, पोस्टर, वाल राइटिंग, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी जागरूक करने का प्रयास किया। महाविद्यालय के उपप्राचार्य देवेन्द्र कुमार सिंह ने कहाकि नशा से नाश होता है, नरक मे वास होता है। इसी से चित्त बिगड़ती है और उन्माद होता है। कविता के माध्यम स्थानीय लोगो को नशा न करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम अधिकारी मुकेश यादव, वरिष्ठ प्राध्यापक हृदयेश सिंह, श्रीमती अर्चना सिंह के संयुक्त दिशा-निर्देशन में इस अभियान का संचालन किया गया।

नशा मुक्ति और दहेज प्रथा के प्रति जागरुकता कार्यक्रम आयोजित 

मिर्जापुर।

तिसुही मडिहान स्थित एस.एस.पी.पी.डी.पी.जी. कालेज की ओर से संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठे दिन स्वयंसेवको द्वारा पटेवर ग्राम में जाकर विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये। ग्रामीणों ने कई प्रकार की सामाजिक समस्याओं को बताया। ग्रामीण को बताया कि नशा और दहेज प्रथा एक सामाजिक बुराई है। लोगो का ध्यान उससे होने बानी हानि की ओर आकृष्ट कराया। इसके परिणाम को अभिषाप बताया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी की नील रतन सिंह, सी.बी. सिंह, नन्दा प्रजापति, पूनम सिंह, रविशंकर आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!