एजुकेशन

पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं आत्मरक्षा विषयक किया नुक्कड़ नाटक 

मिर्जापुर। 

21 फरवरी मंगलवार को राजीव गाँधी दक्षिणी परिसर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय बरकछा के राष्ट्रिय सेवा योजना इकाई 011डी के स्वयंसेवको ने राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ कंचन पडवल के निर्देशन में, डॉ स्वाति अग्रवाल (प्रधानाचार्य) के अनुमति से सेंट्रल हिन्दू स्कूल, राजीव गाँधी दक्षिणी परिसर के प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य, एवं आत्मरक्षा के विषय मे नुक्कड़ नाटक द्वारा जागरूक किया।

बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु उनको पुस्तिका एवं कलम का वितरण किया गया। स्कूल के बच्चो ने भी बढ़चढ़ कर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करके सबको प्रभावित किया। इस कार्यक्रम के उपरांत कृषि स्नातक के शिक्षक डॉ श्रवण कुमार एवं विद्यालय के शिक्षकगण, पियूष आर्य, अनिल कुमार, आनंद पाठक, डॉ रामनन्द, प्रियंका कुमारी, शालिनी यादव, रीमा सक्सेना, डॉ पिंकी तिवारी इत्यादि ने अपना सहयोग किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!