एजुकेशन

मण्डलायुक्त ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर निपुण भारत मिशन, माध्यन्ह भोजन योजना, आपरेशन कायाकल्प आदि कार्यो के प्रगति के बारे जानकारी

मीरजापुर।

मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने आयुक्त कार्यालय के सभागार में बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता और निपुण भारत मिशन, माध्यन्ह भोजन योजना, समग्र शिक्षा के अंतर्गत आपरेशन कायाकल्प आदि कार्यो के बारे में बैठक कर जानकारी ली गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने बच्चो की उपस्थिति बढ़ाने के लिये बच्चों के अभिभावकों से सम्पर्क करने हेतु निर्देशित किया।

जनपद मे सोलर का पैसा उत्तर प्रदेश नेडा को दिया गया है, परन्तु अद्यतन कार्य नही किया गया है, जिस पर मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया गया कि दिव्यांग शौचालय और समस्त निर्माण कार्य का फोटो अगले बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लेकर स्वंय उपस्थित हों, यह भी निर्देशित किया गया कि जो भी अध्यापक लम्बे समय से विद्यालय नही आते है और फर्जी अध्यापक के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करके जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एक सप्ताह के मध्य अवगत कराएँगे।

यदि कोई भी अध्यापक निरिक्षण के समय अनुपस्थित पाया जाता है तो उस विकास क्षेत्र के खण्ड शिक्षा अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही कर दिया जायेगा। जिन विद्यालयों में एक भी अध्यापक नही है उनके सम्बन्ध मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यवाही करें। बैठक मे कामता राम पाल, मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), विंध्याचल मण्डल, राकेश कुमार तिवारी, मण्डलीय समनवयक (एम.डी.एम.), तीनो जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त डी.सी. उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!