एजुकेशन

मानसिक स्वास्थ्य एवं जीवन कौशल विषयक दसवीं कार्यशाला का किया गया आयोजन

मिर्जापुर।

शिवलोक श्रीनेत पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज कपसौर पड़री में मानसिक स्वास्थ्य एवं जीवन कौशल विषय पर दसवीं कार्यशाला का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि पहाड़ी ब्लाक के खंड विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह और सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर पंकज कुमार मौजूद रहे। कार्यशाला का शुभारंभ कालेज की प्रबंधक डॉ मधुलिका सिंह एवं संरक्षक डॉ संतोष सिंह ने दीप प्रज्वलन करके किया।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए संरक्षक डॉ संतोष सिंह ने कहाकि जीवन कौशल अनुकूली और सकारात्मक व्यवहार की क्षमताएं हैं, जो व्यक्तियों को दैनिक जीवन की मांगों, चुनौतियों और तनाव से प्रभावी ढंग से निपटने में सक्षम बनाती हैं। बचपन और किशोरावस्था विकास की अवधि है। जिसके दौरान व्यक्ति इन कौशलों को विभिन्न तरीकों और लोगों के माध्यम से प्राप्त करता है।

इस दौरान विद्यार्थियो मे आलोचनात्मक सोच और रचनात्मक सोच, निर्णय लेना और समस्या समाधान, संचार कौशल और पारस्परिक संबंध, भावनाओं और तनाव से मुकाबला करना, आत्म-जागरूकता और सहानुभूति आदि के संबंध मे विस्तार से चर्चा किया गया और विद्यार्थयो को अपने राय साझा करने के अवसर दिये गये।

कार्यशाला में प्राचार्य डॉ शशिकांत प्रताप सिंह, नोडल अधिकारी डॉ विजय कुमार दुबे, डॉ चंद्र बहादुर सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, अंजू सिंह, सुनील देव, सचिन दुबे, विभा सिंह, रमेश पाठक आदि मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!