News

2800 वें दिन अनवरत ग्रीन गुरु ने किया पौधरोपण

मिर्जापुर। 

नमामि गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति एवं जिला पर्यावरणीय समिति सदस्य तथा खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु द्वारा 1 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2800 वें दिन के क्रम में शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा के परिसर में पीछे की ओर पानी की टंकी के पास बोर्ड परीक्षा में प्रथम पाली की ड्यूटी करने के पश्चात 2800 वें दिन लगातार पौध रोपण के मुख्य अतिथि राम अनुज सहायक अध्यापक, विशिष्ट अतिथि बिन्दू सिंह, अतिरिक्त केन्द्र व्यस्थापक विशिष्ट अतिथि अश्वनी यादव स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ व कंप्यूटर शिक्षक विशाल सिंह व अनुज कुमार के साथ ग्रीन गुरु स्वयं से तैयार किया हुवा आम्रपाली आम, तेजपत्ता व पिच या आड़ू के पौध का रोपण किया गया।

इस अवसर पर ग्रीन गुरु ने मुख्य अतिथि व दोनों विशिष्ट अतिथिओं को अभियान का बैग भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही आचार्य राम चन्द्र शुक्ल पार्क बरौधा कचार मीरजापुर में गुड़हल,फाइकस व पेडेलेन्थस के पौध का रोपण अवधेश राम, राम अनुज व राम चन्दर सिंह के साथ व टयूबवेल ऑपरेटर हरिओम सिंह के सहयोग से ग्रीन गुरु ने किया। इस अवसर के लिए डॉ. हरि ओम शर्मा, जीवन धारा नमामि गंगे फाउंडेशन ने शुभकामनाएं व बधाई ग्रीन गुरु के लिए प्रेषित किया है।

सड़क हादसे मे दो लोग घायल

मिर्जापुर। 

मिर्जापुर। जिगना थानांतर्गत बिहसडा भारतगंज  मोड़ के पास साइकिल बाइक में टक्कर हो गई।  इस घटना मे सिद्धार्थ पुत्र मंत्री प्रसाद बगेडा खुर्द 20 वर्ष और अभिषेक वर्मा पुत्र शिव चंदन वर्मा वर्ष 25 साल निवासी बिहसडा गंभीर रूप से घायल हो गये। एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहा डॉक्टर ने देखा और रेफर किया। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार दारू पीके चला रहे रोहित कुमार चकिया के रहने वाले हैं।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!