अभिव्यक्ति

1 मई को होगा संसद मार्च देश भर के एनपीएस कार्मिक होगे शामिल: बी पी सिंह रावत

1 मई को होगा संसद मार्च देश भर के एनपीएस कार्मिक होगे शामिल: बी पी सिंह रावत

 नई दिल्ली। 

 राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा  के राष्ट्रीय  सम्मेलन में 1 मई को संसद मार्च कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए बड़ी रणनीति बनाई गई एन डी तिवारी भवन नई दिल्ली में आयोजित सम्मेलन में देश के अलग अलग राज्यों से कार्मिक संगठनो के पदाधिकारियों ने भागीदारी करके एकजुटता का बड़ा संदेश दिया। राष्ट्रीय सम्मेलन में उत्तर प्रदेश उत्तराखंड बिहार असम छत्तीसगढ़ राजस्थान मध्य प्रदेश गुजरात जम्मू कश्मीर उड़ीसा तेलंगाना आंध्र प्रदेश कर्नाटक पंजाब हिमाचल के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे बी पी सिंह रावत ने कहा है कि पुरानी पेंशन बहाली मांग के लिए संसद मार्च कार्यक्रम पहला ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा, जिसमें पूरे देश के  कर्मचारी शिक्षक अधिकारी डाक्टर नर्स स्वास्थ्य कर्मी सफाई कर्मी बैंक कर्मी पुलिस कर्मी रेलवे कर्मी अपने बच्चों के साथ  सिर्फ एक मांग बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन के लिए नई दिल्ली में संसद मार्च में सामिल होगे। 1 मई संसद मार्च के लिए सभी राज्यों के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई बी पी सिंह रावत ने कहा है कि संसद मार्च कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर स्तर से प्रचार प्रसार करना होगा हर कार्मिक को दिल्ली चलने के लिए प्रयास करने होगे 2024 से पहले पुरानी पेंशन बहाली को लेकर  केंद्र सरकार पर दबाव बनाना होगा। आंदोलन का रूप बड़ा करना होगा । राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष केशर सिंह चंपावत ने कहा है कि पुरानी पेंशन भले ही राजस्थान में लागू हो चुकी है, लेकिन देश के एनपीएस कार्मिकों के हित में  राजस्थान से हजारों कार्मिक 1 मई को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले संसद मार्च करेगे। सीताराम पोखरियाल ने कहा है कि संसद मार्च कार्यक्रम में उत्तराखंड के हजारों एनपीएस कार्मिक ढोल दमाऊ के साथ संसद मार्च कूच करेगे। बी पी सिंह रावत ने कहा है कि अब देश के सभी एनपीएस कार्मिक आर पार के लिए तैयार है। संसद मार्च सफल बनाने के लिए अनिल स्वदेशी,  वीरेंद्र दुबे, बसंत चतुर्वेदी, लैलून भारद्धाज, फारुख अहमद, तातरे, अंकुर त्रिपाठी, डॉ आलोक यादव, शिवानी दास सरदार, विमलेश अग्रहरि, गुरु मुख सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!