मिर्जापुर।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने 50 शैये एकीकृत आयुष चिकित्सालय लोहदी अन्तर्गत निर्माणाधीन 50 शैया एकीकृत आयुष चिकित्सालय निरीक्षण करने पर पाया गया कि उक्त कार्य हेतु मु0-1437.58 लाख की स्वीकृति हुई है जिसके सापेक्ष कार्यदायी संस्था उ0प्र0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि0 को मु0-299.574 लाख की प्राप्ति हुई है। मौके पर कार्य की प्रगति धीमी पाई गयी। अभी तक मुख्य भवन के फाउन्डेशन में पाइलिंग-बोरिंग, कास्टिंग एवं टेस्टिंग कार्य, पाईल कैप, ग्रेड बीम एवं कालम कार्य, प्लिंथ लेवल तक ब्रिक वर्क का कार्य ही मात्र किया गया है, भवन में मिट्टी भराई का कार्य नहीं हुआ है, जिसके सम्बन्ध में पृच्छा करने पर परि प्रबंधक- उ0प्र0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि0 द्वारा बताया गया कि खनन विभाग से स्वीकृति हेतु कार्यवाही प्रगति पर है।
मौके पर ही दूरभाष द्वारा जिला खनिज अधिकारी से वार्ता कर निर्देशित किया गया कि तत्काल आवश्यक औपचारिक्ताओं को पूर्ण/स्वीकृति कराते हुए अवगत करायें। परि0प्रबंधक-उ0प्र0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि0 निर्देशित किया गया कि स्वीकृति प्राप्त होते ही आधिक्य संख्या में श्रमिकों को लगाकर तीव्रगति से कार्य प्रगति कराना सुनिश्चित करें। क्षेत्रिय आयुर्वेदिक युनानी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि भविष्य में स्थल के चयन के पूर्व परीक्षण अवश्य करा लें। हेल्थ वेलनेस सेन्टर चितांग का निरीक्षण करने पर पाया गया कि उक्त कार्य स्थल पर अभी तक मात्र नींव की खुदाई का कार्य ही कराया जा रहा है, कार्य की आंशिक प्रगति के सम्बन्ध में पृच्छा करने पर मौके पर उपस्थित परियोजना प्रबंधक-उ0प्र0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि0 द्वारा बताया गया कि भूमि की चिन्हांकन मंे बिलम्ब से होने के कारण कार्य देर से प्रारम्भ हुआ है।
निर्देशित किया गया कि श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर तीब्रगति से कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें। टीकाकरण केन्द्र चितांग पंचायत भवन-उपकेेन्द्र के अन्दर संचालित निरीक्षण के समय ए0एन0एम0-श्रीमती रन्नो यादव, आशा-शिवकुमारी, सविता, आॅगनबाड़ी-आशा देवी उपस्थित रहीं। समस्त आवश्यक चिकित्सा औषधि उपलब्ध पायी गयी, निर्देशित किया गया कि समस्त ड्यू बच्चों का टीकारण करना सुनिश्चित करें। हेल्थ वेलनेस सेन्टर लहंगपुर का निरीक्षण करने पर पाया गया कि शटरिंग का कार्य किया गया है, मौके पर कार्य बन्द पाया गया। कार्य बन्द होने के सम्बन्ध में पृच्छा करने पर मौके पर उपस्थित परियोजना प्रबंधक-उ0प्र0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि0 द्वारा बताया गया कि सेटरिंग की सामग्री लाने गये है।
निर्देशित किया गया कि 20 मार्च तक कार्य पूर्ण कराते हुए अवगत कराना सुनिश्चित करें। हेल्थ वेनलेस सेन्टर धसड़ा का निरीक्षण करने पर पाया गया कि भवन की छत की ढलाई का कार्य हो गया है, किन्तु प्रगति अत्यन्त धीमी है। पृच्छा करने पर परियोजना प्रबंधक द्वारा बताया गया कि धनराशि के अभाव में कार्य धीमा है। निर्देशित किया गया कि मुख्य चिकित्साधिकारी से धनराशि प्राप्त कर दु्रतगति से कार्य कराते हुए 20 मार्च तक शत-प्रतिशत पूर्ण कर अवगत करायें। प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र-धसड़ा का निरीक्षण के समय मौके पर ए0एन0एम0-श्रीमती आरती कुशवाहा, आशा-रामकली, आॅगनबाड़ी-चन्द्रबली देवी उपस्थित रहीं। समस्त आवश्यक चिकित्सा औषधि उपलब्ध पायी गयी, निर्देशित किया गया कि समस्त ड्यू बच्चों का टीकारण करना सुनिश्चित करें। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-लालगंज (20 बेेडेड अस्पताल) का निरीक्षण करने पर पाया गया कि भवन बनकर तैयार है, टाइल्स, आन्तरिक विद्युतीकरण इत्यादि कार्य पूर्ण हो चुके है, किन्तु फिनिशिंग नहीं हुआ एवं खिड़की का कब्जा उल्टा लगाया गया है। कैैम्पस की बाउण्ड्रीवाल टुटी हुई पायी गयी एवं साफ-सफाई का अभाव पाया गया।
कार्यदायी संस्था पैकफेड को निर्देशित किया गया कि इंगित कमियों दूर करते हुए हस्तान्तरण की कार्यवाही सुनिश्चित करायें। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-दुबार कलाॅ (06 वेडेड अस्पताल) का निरीक्षण करने पर पाया गया कि भवन मात्र 05 फिट तक ही बना हैै, मौके पर उपििस्थ्त सहायक अभियंता को निर्देशित किया गया कि तीब्र गति से कार्य को पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें।
डा0 हमीद रजत एवं डा0 सौरज कपूर, जो क्रमशः प्रा0स्वास्थ्य केन्द्र दुबारकला एवं लहंगपुर में तैनाम थे और दोनों चिकित्सक जो पी.एच.डी. करने गये थे। उनके स्थान पर किसी की नियुक्ति नहीं हुआ, जो अस्पताल आज भी बिना चिकित्सक के संचालित हैं। यह स्थिति चिन्ताजनक है। मुख्य चिकित्साधिकारी को दूरभाष पर निर्देशित किया गया कि उक्त दोनों स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सक की तैनाती करें।
हेल्थ बेलनश सेन्टर छटहाॅ विकास खण्ड पहाडी एवं रैपुरिया-चुनार में भूमि चिन्हांकन का कार्य नहीं होने के कारण काम में अवरोध उत्पन्न हो रहा है। इस सन्दर्भ में उप जिलाधिकारी सदर एवं चुनार को दूरभाष पर अवगत कराते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय प्रभारी चिकित्साधिकारी-लालगंज, क्षेत्रिय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी, परियोजना प्रबधंक यू0पी0प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि0, यूनिट-16, सहायक अभियंता यू0पी0आर0एल0एस0एस0 उपस्थित रहे।