News

पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान संकाय में उत्तर भारत क्षेत्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

मिर्जापुर। 

गुरुवार को बरकक्षा स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय के राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में स्थित पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान संकाय में उत्तर भारत क्षेत्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का अयोजन किया गया।  जिसमें उत्तर भारत के शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रदौगिकी विश्वविद्यालय, श्री नगर, कश्मीर,  शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रदौगिकी विश्वविद्यालय जम्मू संभाग, आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय, अयोध्या, पंडित गोविंद बल्लभ पंत कृषि प्रदौगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर, उत्तराखण्ड, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि प्रदौगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ, उ.प्र., ख़ालसा पशु चिकित्सा महाविद्यालय, अमृतसर, पंजाब से आये विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

सोसाइटी ऑफ एनिमल फिजियोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित, वार्षिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के चयन के लिए यह प्रतियोगिता समग्र उत्तर भारत क्षेत्रीय स्तर पर इस बार पशु चिकित्सा संकाय, बरकछा में आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोसाइटी ऑफ एनिमल फिजियोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट एवं राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक प्रोफेसर महेंद्र सिंह रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में राजीव गाँधी दक्षिणी परिसर के आचार्य प्रभारी प्रोफेसर विनोद कुमार मिश्रा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

संकाय प्रमुख, प्रोफेसर शाहिद प्रवेज़ ने सभी अतिथियों का सम्मान एवं आभार ज्ञापित किया। आयोजन सचिव डॉ मनीष कुमार ने प्रतियोगिता और उसके चरणों के बारे में विस्तार से बताया।  प्रतियोगिता के संचालन में डॉ. महिपाल चौबे, डॉ पी. पवन कुमार, डॉ. कृष्णेन्दु कुंडू, डॉ. महेश एम. एस. ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रतियोगिता के जूरी के तौर पर डॉ. प्रमोद कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, फिजियोलॉजी डिपार्टमेंट पशु चिकित्सा महाविद्यालय, पटना बिहार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पांच राउंड की इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पशु चिकित्सा विज्ञान संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रों सार्थक पण्डित और रोहित सिंह ने अन्य विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों को कड़ी टक्कर देते हुए विजय श्री अपने नाम करके, राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित किया जो कि मई माह में श्रीनगर, कश्मीर में होना तय किया गया है।  इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. उत्कर्ष कुमार त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के उप सचिव डॉ. तुलसी रमन और डॉ. मुकेश कुमार भारती ने कार्यक्रम की सफलता पूर्वक संपादन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

इसके अलावा डॉ अर्चना महापात्रा, डॉ. सौती प्रसाद सरखेल, डॉ अनुराधा कुमारी, डॉ. संदीप चौधरी, डॉ रवि तेजा, डॉ पवन कुमार यादव एवं डॉ धनंजय कुमार ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया। गत माह में संकाय की छात्रा साक्षी के भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् द्वारा आयोजित स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा में समग्र भारतवर्ष में प्रथम स्थान आने के बाद आज एक बार फिर अपनी सफलता का परचम राष्ट्रीय स्तर पर फहराया है. जिसकी वज़ह से संकाय और परिसर में हर्ष का माहौल है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!