News

पीकू अभियान के अंतर्गत सड़क पर थूकने पर होगी जुर्माने की कार्यवाही

मिर्जापुर।

ईओ अंगद गुप्ता के निर्देश पर 10तक डोर टू डोर अभियान के अंतर्गत वार्ड कोतवाली में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 10तक अभियान के तीनों चरणों के बारे में विस्तार से बताया गया। समिति के सदस्यों को जागरूक किया गया कि उन्हें हर स्थिति में अपने घर से 10 बजे तक अपने घर से कूड़ा पूर्ण रूप से सेग्रीगेट करके नगर पालिका परिषद की गाड़ी को देना है।

4 तारीख से 10तक अभियान के तीसरे चरण मे अर्थदण्ड की कार्यवाही की जायेगी। नगरिकों को पॉलीथिन से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया गया। साथ ही बैठक में उपस्थित समिति के सदस्यों को PIKU के संबंध में भी अवगत कराया गया।पीकू के बारे में विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें समिति के सदस्यों को अवगत कराया गया है कि कहीं भी खुले में पेशाब एवं थूकने पर जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर डीपीएम संजय सिंह, डी0 सी0 हिमांशु केसरवानी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

सालो से न जमा करने वाले बड़े बकायेदारों पर होगी कुर्की की कार्यवाही

मिर्जापुर। 

नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अंतर्गत आने वाले मकानों का गृहकर-जलकर न जमा करने वालो पर पालिका ने अपनी नजर टेढ़ी कर ली है। अब इन बड़े बकायेदारों के खिलाफ पालिका ने कमर कस ली है।बता दे कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव ने कहा है की पालिका क्षेत्र में 78 बड़े बकायेदार ऐसे है जिन्होंने कई सालो से टैक्स नही जमा नही किया गया है।

इन भवन स्वामियों को कई बार पत्राचार एवं नोटिस दी गई है। इसके साथ ही पालिका के राजस्व निरीक्षक एवं कर समाहर्ता द्वारा बराबर इनसे संपर्क कर बकाए धनराशि जमा करने को कहा गया लेकिन इन भवन स्वामियों द्वारा अभी तक बकाए धनराशि को पालिका कोष में नही जमा किया गया है। अब इन भवन स्वामियों पर नगर पालिका अधिनियम 1916 की धारा 168, 169, 170, 171 के प्रविधानो अंतर्गत भवन की कुर्की की जायेगी।जिसके लिए पालिका प्रशासन द्वारा तैयारिया पूरी कर ली गई हैं। इस मौके पर ईओ अंगद गुप्ता ने कहा है की 78 बड़े बकायेदारो की सूची बनाई गई है।

ये भवन स्वामी कई सालो से कर नही जमा कर रहे है।जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है।पालिका द्वारा अब इन बड़े बकायेदारों के कर पर दस प्रतिशत का सरचार्ज भी लगाया जाएगा। कर वसूली के लिए नियत तिथि पर पांच बड़े बकायेदार श्रीमती चंद्रावती देवी निवासी चौबेटोला-बकाया 756240, लक्खी प्रसाद पुत्र रामनिवास निवासी गोसाई टोला-बकाया 361200, सचिन, मनीष, रजनीश पुत्र कैलाशनाथ निवासी स्वामी दयानंद मार्ग बकाया-341400, लक्ष्मण दत्त मिश्रा निवासी विंध्यवासिनी कालोनी, बकाया-299560, पुनवासी देवी पत्नी रामचरण निवासी जांगीरोड,बकाया- 274180 के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही भी की जायेगी। कुर्की की इस कार्यवाही से बचने के लिए भवन स्वामियों को तत्काल बकाए कर को पालिका कोष में जमा करे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!