मिर्जापुर।
फाल्गुन की मस्ती और होली का रंग शुक्रवार दिनांक 03.03.2023 को घनश्याम बिनानी अकेडमी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज मिर्जापुर कैंपस में हर ओर देखने को मिला। होली की छुट्टियों में घर जाने से पहले छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे के साथ जमकर होली खेली और एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएँ देते हुए पर्व को पर्यावरण के अनुकूल पारंपरिक रूप से मनाया।
‘होली फेस्ट इन्द्रधनुष का प्रारंभ संस्थान की निदेशक प्रो. डॉ. जीशान अमीर द्वारा छात्र छात्राओं को गुलाल लगा कर हुआ।अपने संबोधन में उन्हों ने कहा कि यह एक ऐसा त्योहार है जो हर वर्ग, धर्म, संप्रदाय तथा जाति के बंधन की सीमा से परे जाकर लोगों को भाई-चारे का संदेश देता है। होली अंदर के अहंकार और बुराई को मिटा कर सभी के साथ घुल-मिलकर, प्रेम और सौहार्द्र के साथ रहने का त्योहार है। यह त्योहार सामाजिक सदभावना का प्रतीक भी है।
इस पावन अवसर पर कॉलेज के बीबीए और एमबीए के छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में गीत संगीत तथा नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति की गई। रंग बिरंगी मुस्कान और गुलाल के साथ संस्थान के सभी छात्र, छात्राएं, अध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे।