धर्म संस्कृति

रंगभरी एकादशी पर झांकियों संग निकाली गई प्रभात फेरी

ड्रमंडगंज(मिर्जापुर)।
देवहट ग्रामसभा के बाजार ड्रामंडगंज में कई दशकों से एकादशी के अवसर पर गांव के वरिष्ठ एवं आस्थावान नागरिकों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाती रही है। उसी को अनवरत जारी रखते हुए गाजे बाजे के साथ रंगभरी एकादशी पर शुक्रवार को तड़के ड्रमंडगंज बाजार में प्रभात फेरी निकाली गई और भव्य तरीके हे शिवमंदिर में  रंगभरी एकादशी के प्रभातफेरी  का सफल समापन हुआ।
उल्लेखनीय है कि विगत लगभग साठ वर्ष से ड्रमंडगंज बाजार में वरिष्ठ एवं आस्थावान नागरिकों का समूह एकादशी के अवसर पर प्रभात फेरी निकलता आ रहा है, जिसमें गांव के नागरिक सहभागिता करते हैं। लेकिन इस वर्ष रंगभरी एकादशी पर भव्य तरीके से बाजार में प्रभात फेरी गाजे बाजे के साथ राधाकृष्ण, शंकर जी और पार्वतीपुरम की झांकी निकालकर पूरे बाजार में भ्रमण करते हुए प्रसिद्ध शिवमंदिर मे रंगभरी एकादशी के प्रभातफेरी का लगभग साढ़ेआठ बजे सुबह समापन हुआ।
शिवभक्त अंजनी सोनी के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें गांव के युवा एवं वरिष्ठ नागरिकों ने भागीदारी की गांव के कल्याण दास केशरी, समाजसेवी लवकुश केसरी  सहित दर्जनों नागरिकों ने रंगभरीएकादशी पर प्रभातफेरी में भागीदारी की। कैलाश मुनीम, दिनेश केशरी, शत्रुघ्न केशरी उर्फ मारु सेठ, शिवशंकर केशरी, संतोष केशरी, चन्द्र प्रकाश, रामेश्वर, श्यामसुंदर, शत्रुघन, रामचंद्र उर्फ कल्लू दादा आदि शामिल हुए।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!