धर्म संस्कृति

चुनार, मिर्जापुर।

नगर स्थित हजरत बाबा कासिम सुलेमानी की दरगाह पर लगने वाले होली के बाद चैती मेले का पहला मेला बृहस्पतिवार को शुरू हुआ। पहला मेला झाड़ू बहारू के नाम से प्रसिद्ध है। पहले मेले  में भारी संख्या में दूर दराज के जायरीन दरगाह पर पहुंचकर बाबा के मजार पर जियारत कर चादर पोशी किया।

हजरत बाबा कासिम सुलेमानी के दरगाह पर लगे चैती मेले का एसडीएम नवनीत सेहारा ने मेला क्षेत्र भ्रमण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं को देखा और  दरगाह के पीछे स्थित गंगाघाट पर पहुचें, जहां उन्होंने अनाधिकृत रूप से मेले के दौरान नाव संचालन होते देखा जिस पर स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया कि संचालन पर पूर्णतया रोक लगाया जाए। यदि नाविकों द्वारा संचालन किया जाता है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही गंगाघाट पर पुलिस तैनात करने का भी निर्देश दिया। मेला क्षेत्र में मनमाने ढंग से जहां तहां बने वाहन स्टैंड को देखने के बाद दरगाह खलीफा से कहा कि मेला क्षेत्र के बाहर ही वाहन स्टैंड बनाये आना जाने वाले जायरीनों व अन्य को आने जाने में कोई असुविधा उत्पन्न न हो जिस पर खलीफा ने शीघ्र ही व्यवस्था करने के लिए कहा। इस दौरान एसडीएम के साथ क्राइम इंस्पेक्टर इमरान खान, क्षेत्रीय राजस्व कर्मचारी श्यामा राम आदि मौजूद रहे। ज्ञातव्य हो कि मेले में लगने वाले दुकान संचालकों से स्थान सुरक्षित करने के नाम पर मनमानी वसूली होती रही है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!