धर्म संस्कृति

भूमि और मंच पूजन के साथ 5 दिवसीय गायत्री महायज्ञ का हुआ संकल्प; 16 मार्च को निकाला जाएगा कलश शोभायात्रा

अहरौरा, मिर्जापुर।

नगर के सत्यानगंज मुहल्ले स्थित राधाकृष्ण मंदिर के प्रांगण मे 5 दिन चलने वाले पावन प्रज्ञा पुराण कथा एवं गायत्री महायज्ञ के निमित्त भूमि एवम् मंच पूजन कर महायज्ञ का औपचारिक शुभारंभ हुआ। भारतीय जनता पार्टी अहरौरा के मंडल अध्यक्ष महेन्द्र अग्रहरि द्वारा विधि विधान से महायज्ञ के लिए चयनित भूमि पर नरेन्द्र मिश्र द्वारा पूजन कार्य संपन्न कराया गया।

तत्पश्चात यजमान मनोहर शाह द्वारा मंच पूजन किया गया,पांच दिवसीय गायत्री महायज्ञ के अंतर्गत 16 मार्च को कलश शोभायात्रा, 17 मार्च को प्रज्ञा योग व्यायाम, गायत्री महायज्ञ, श्रीमद प्रज्ञा पुराण कथा एवं संगीत, 18 मार्च को प्रज्ञा योग एवम् विभिन्न संस्कार, पुराण कथा एवं संगीत तथा 19 मार्च को दीप महायज्ञ एवं टोली विदाई के साथ ही महायज्ञ का समापन होगा।

भूमि पूजन के अवसर पर शुभेन्द्र गुप्त, रामजयश्री अग्रहरि, शारदा सिंह, राजेश सिंह उर्फ राजू, संजय केशरी, महेंद्र केशरी, रामलखन जायसवाल, जटाशंकर लाल श्रीवास्तव, नरेन्द्र सिंह, माखन सिंह, जैशंकर जायसवाल आदि मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!