चुनार, मिर्जापुर।
जय ज्योति इंटर कालेज कररहा सीमेंट फैक्ट्री में रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में कुल एक सौ तीरानबे जोडें सात फेरे लेकर एक दूजे के हुए। गायत्री मंत्रोच्चार के साथ जहां 193 ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए वहीं दूसरी ओर तीन मुस्लिम जोडें का मौलाना ने निकाह कराया।
वैवाहिक कार्यक्रम गायत्री परिवार के पुरोहितों ने विधि विधान से संपन्न कराया। मुख्य अतिथि विधायक अनुराग सिंह ने वधू को सरकार द्वारा दिये जाने वाले 35 हजार रुपये का प्रतीक चेक प्रदान कर उपहार दिया।इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के आयोजन का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को मिल रहा है। सामूहिक विवाह पहाड़ी, नरायनपुर, राजगढ़, जमालपुर, सीखड के साथ ही चुनार एवं अहरौरा नगर पालिका के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ।
इस दौरान विजय वर्मा, बचाऊ लाल सेठ, नंदलाल केशरी, अभिलाष राय, आलोक सिंह (अपनादल) जोन अध्यक्ष,बीडीओ नरायनपुर शिव नारायण सिंह, जमालपुर पवन कुमार सिंह, सीखड़ शिवपूजन भारती आदि प्रमुख मौजूद रहे।