मिर्जापुर।
जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के घमहापुर केवटान बस्ती में रविवार को दोपहर में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ोसी के घर में युवक का फंदे में लटकता शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने दरवाजा खोला गया। युवक के शरीर पर चोट के निशान थे। परिजनों ने पड़ोसी पर पुरानी दुश्मनी में मारपीट कर हत्या करने के बाद शव को फंदे में लटकाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस पड़ोसी परिवार के लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी है।
विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के घमहापुर गांव निवासी मंगलम सरोज (18) पुत्र स्व. शिव शंकर सरोज छह भाइयों में दूसरे नंबर पर था। युवक विंध्य विद्यापीठ में इंटरमीडिएट का छात्र था। दोपहर में युवक का पड़ोसी के घर में फंदे में लटकता शव मिला। सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस के सामने फंद से शव को उतारा गया। शव कमरे में पंखे के हुक पर साड़ी के फंदे के सहारे लटक रहा था।
मंगलम के भाई कृष्णा का आरोप है कि पड़ोसियों ने उसके भाई की हत्या की है। कृष्णा ने बताया कि उसके भाई मंगलम को पड़ोसी का छोटा पुत्र अपने साथ ले गया। उन लोगों ने उसके भाई को कमरे में बंद कर मारपीट कर हत्या करने के बाद शव को फंदे में लटका दिया। उन्होंने बताया कि जब उन्हें पता चला कि उनके भाई को कमरे में बंद किया गया है तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। आरोप लगाया कि विपक्षियों ने पुरानी दुश्मनी में उसके भाई की हत्या की है।
उन्होंने कहा कि कमरा ऐसा है जिसके अंदर की सिटकनी बाहर से बंद हो सकती है। विपक्षियों ने दरवाजा को बाहर से भी बंद कर पुलिस को सूचना दी। ताकि लगे कि उसके भाई ने फंदे में लटक कर कर जान दी है, परंतु ऐसा नहीं है। कृष्णा का कहना था कि उसके भाई के शरीर पर चोट के निशान हैं।
घटना को देखते हुए मौके पर पीएसी तैनात की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला आशनाई का है। युवक पड़ोसी के घर गया था। वहां पड़ोसी के परिजनों ने उसे कमरे में बंद कर पुलिस को सूचना दी। युवक ने कमरे में फंदे में लटक कर जान दे दी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।