मिर्जापुर।
सिटी विकास खंड के सादी बनकट गाँव स्थित वेंकटेश्वर धर्म सेवा समिति के द्वारा चार दिवसीय 10 महाविद्या आदिशक्ति कामाख्या महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया। गाजे-बाजे के साथ निकले कलश यात्रा में 300 से अधिक श्रद्धालुओं ने सिर पर कलश लेकर यात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा को लेकर सोमवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं का महायज्ञ स्थल पर पहुंचना शुरू हो गया था।
सुबह करीब यज्ञ आचार्य कामाख्या पुत्र हिमालय गिरी बाबा के नेतृत्व व विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के बीच कलश यात्रा प्रारंभ हुआ। कलश यात्रा के पश्चात भक्तों ने विंध्याचल से जल भरने के बाद दर्शन पूजन कर कलश को सर पर रख अमरावती चौराहा, शीतला मन्दिर चौराहा होते हुये इटवा के रास्ते पुन: यज्ञ स्थल सादी बनकट गाँव यज्ञशाला पर पहुंच कलश को स्थापित किया। कलश यात्रा के दौरान तेज धूप और गर्मी का प्रवाह ना करते हुये आगे बढ़ते रहे।
यज्ञ स्थल पहुंचने पर श्रद्धालुओं के लिये आयोजक के द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई थी। महायज्ञ के संचालक रणविजय उर्फ रिन्कु सिंह ने बताया कि 4 दिवसीय महायज्ञ के दौरान प्रसिद्ध कथावाचक जो बंगाल से चलकर आई है। साक्षी जी द्वारा प्रवचन का लाभ श्रद्धालुओं को मिल सकेगा। कलश यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु और यज्ञ समिति से जुड़े लोग के साथ साथ करनपुर चौकी प्रभारी जिन्तेद्र सरोज अपने हमराह संग मौजूद रहे।