ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।
क्षेत्र के युवा नशे की दलदल में धंस रहे हैं। इसके लिए जिम्मेदार सीधे तौर पर यहां के कुछ मेडिकल स्टोर संचालक हैं। कुछ मेडिकल स्टोर संचालकों को ऐसे में मोटी कमाई का लालच क्षेत्र के युवाओं का भविष्य खराब करने पर मजबूर कर रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन से ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। यहां नशे के कैप्सूल और गोलियां तथा कफ सीरप बेचने का धंधा पिछले कुछ दिनों से लंबे पैमाने पर फल फूल रहा है।
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि कुछ मेडिकल स्टोर्स पर ही नशीली दवाएं बेचने का गौरखधंधा धड़ल्ले से चल रहा है। मेडिकल स्टोर संचालक कोड वर्ड्स के जरिए नशाखोर युवकों को ये नशीली दवाएं उपलब्घ करवा रहे हैं। ऐसे में प्रशासन को भी चाहिए कि यहां नशे का कारोबार करने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों को चिन्हित कर छापेमारी करे जिससे नशीली दवाओं का विक्री करने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई हो सके। इस संबंध में सीओ लालगंज दीक्षांत राज ने बताया कि मामले में अभियान चलाकर कर कार्रवाई की जाएगी।