अहरौरा, मिर्जापुर।
क्षेत्र के सहकारी संघ लिमिटेड में दिन मंगलवार को डायरेक्टर पद के लिए कुल 28 लोग आवेदन किये जबकि कुल 31 फार्म का बिक्री हुई। जिसमें अनुसूचित जाति के लिए दो फार्म, पिछड़ा वर्ग आरक्षण के लिए दो फार्म, अनारक्षित महिला हेतु सात फार्म, अनारक्षित/सामान्य के लिए 17 फार्म भरकर, अपना- अपना नामांकन किये।
सरकारी संघ परिसर में मंगलवार को नजारा गरम देखने को मिला। लोग हर्सोल्लास के साथ, अपने अपने समर्थकों के संग जोरदार नारा लगाते हुए अपने-अपने प्रत्याशियों के साथ सभी समर्थक नजर आए। निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार ने बताया सभी का नामांकन पत्र सकुशल ले लिया गया है कुल 31 फार्म बिके हैं जिसमे से कुल 28 लोगों ने डायरेक्टर पद के लिए नामांकन दर्ज किया है और 16 मार्च को सिंबल आएगा एवं 18 मार्च को चुनाव होगा।
गलरा खुटहा साधन सहकारी समिति सदस्यों के चुनाव में खेल
ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।
क्षेत्र के गलरा खुटहा साधन सहकारी समिति के चुनाव में खेल शुरू हो गया है। चुनाव में मैनेजमेंट कमेटी ने खेल शुरू किया है। जिससे अन्य किसानों में आक्रोश व्याप्त है। किसानों ने आरोप लगाया है कि मैनेजमेंट कमेटी धांधली कर मतदाता सूची से किसानों का नाम गायब कर दी है और बाहरी लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया गया है। मृतक किसानों का भी नाम सूची से नहीं काटा गया है।
सामान्य जाति की श्रेणी के किसानों को पिछड़ी जाति की श्रेणी में रखा गया है। आरोप है कि साधन सहकारी समिति के चुनाव में मतदाता सूची संदिग्ध लग रही है। किसानों ने दूरभाष के माध्यम से जिला अधिकारी को मामले को अवगत कराया है। वही किसानों में मतदाता सूची में हुई धांधली को लेकर आक्रोश व्याप्त है किसानों ने टीम गठित कर मामले की जांच कर जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई करने का मांग की है।