जन सरोकार

कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन; 08 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, 72 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, 14 दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, 24 दिव्यांग बच्चों को एमआर कीट वितरित

मीरजापुर। 

विकास खण्ड नगर सीटी, मीरजापुर में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लोटन बिंद, राजेश कुमार मिश्र, उपनिदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर मो० नफीस, उपायुक्त, श्रम एवं रोजगार गिरीश चन्द्र दुबे, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अजय कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, नगर सीटी, मीरजापुर, पवन गुप्ता, अध्यक्ष दिव्यांग प्रकोष्ठ, भा०ज०पा. मीरजापुर द्वारा मां० सरस्वती के फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।

शिविर में 08 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, 72 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, 14 दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, 24 दिव्यांग बच्चों को एम०आर०कीट, 10 दिव्यांग बच्चों को ब्रेल कीट, 02 दिव्यांगजनों को छड़ी, 26 दिव्यांगजनों को वैशाखी, 06 दिव्यांगजनों को कांन की मशीन एवं 08 दिव्यांगजनों को स्मार्ट केन का निःशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार सोनकर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में बचपन डे-केयर सेन्टर एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!