News

अपर जिला मजिस्ट्रेट सुपर जोनल मजिस्ट्रेट/वरिष्ठ प्रभारी एवं नगर मजिस्ट्रेट को बनाया गया मेला मजिस्ट्रेट

मीरजापुर।

दिनांक 21/22 मार्च 2023 की मध्य रात्रि से प्रारम्भ होकर 30 मार्च 2023 तक सम्पन्न होने वाले चैत्र नवरात्र मेला 2023 को सकुशल सम्पन्न व निर्विघ्न कराने एवं कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त बनाये रखने के लिये जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल ने शिव प्रताप शुक्ल अपर जिला मजिस्ट्रेट को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट/वरिष्ठ प्रभारी नामित किया हैं।

इसी प्रकार नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा मेला मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया गया है। उन्होने अपने आदेश में कहा कि उपरोक्त दोनों अधिकारी सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे तथा पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे।

विन्ध्याचल मे विश्राम के लिए ₹50 प्रति व्यक्ति रैन बसेरा का शुल्क
मिर्जापुर।
प्रबन्धक सुलभ इण्टर नेंशनल मृत्युजंय कुमार पाठक ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि बरतर तिराहा विन्ध्याचल टेम्पों स्टैण्ड के पास बने रैन बसेरा/पर्यटन विभाग द्वारा 19 मार्च 2018 को सुलभ इण्टर नेशनल के द्वारा विन्ध्याचल में 05 सुलभ शौचालय एवं एक यात्री निवास बनवाया गया है, जिसका रखरखाव सुलभ इण्टर नेशनल सोशल सर्विस आर्गेनाइजेशन उत्तर प्रदेश राज्य शाखा लखनऊ को 30 वर्षो के लिया गया हैं।

जिसका पे खण्ड यूज शुल्क निर्धारित किया गया। प्रति व्यक्ति 50 रूपया रैन बसेरा में रूकने का शुल्क लिया जाता हैं, जिससे उनके रखरखाव साफ सफाई, बिजली एवं पानी में व्यय किया जाता हैं। दिनांक 13 मार्च 2023 को सोशल के द्वारा कुछ लोगो ने अफवाह फैलाया गया कि यह रैन बसेरा निशुल्क है, जिसकी जानकारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 के संज्ञान में लाया गया। सुलभ इण्टर नेशनल के प्रबन्धक द्वारा एग्रीमेंट का पेपर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, पर्यटन अधिकारी को दिखाया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!