मिर्जापुर।
विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब मिर्ज़ापुर द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में विन्धयाचल मंडल के तीनों जिलों मिर्ज़ापुर, भदोही, सोनभद्र के प्रथम चरण जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता से चयनित प्रत्येक जिले से 15 विज्ञान मॉडल जिसमे कक्षा 9 एवम 11 तथा इंजीनियरिंग के छात्र छात्राएं प्रतिभगिता करेंगे।
इस प्रतियोगिता में कुल 45 मॉडल प्रस्तुत किये जायेंगे। जिला विज्ञान क्लब समन्यवक सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि मंडल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 20 मार्च 2023 को राजकीय इंटर कॉलेज महुअरिया के प्रांगण में 10 वजे से आयोजित की जायेगी। मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए मंडल के आयुक्त अध्यक्ष, मंडल के मुख्यालय के जिलाधिकारी सदस्य,मुख्य विकास अधिकारी सदस्य, संयुक्त निदेशक सदस्य, जिला विद्यालय निरीक्षक सदस्य, जिला सूचना अधिकारी सदस्य एवम जिला समन्यवक एवम जिला अधिकारी द्वारा नामित अधिकारी सदस्य होंगे।
इस मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन हेतु आयुक्त विन्धयाचल मंडल की सहमति मिलने पर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में मंडल से कक्षा 9 एवम 11 के 9 मॉडल एवम इंजीनियरिंग के एक मॉडल अर्थात कुल 10 मॉडल मूल्यांकन समिति के द्वारा राज्य स्तर के लिए चयनित किये जायेंगे। मंडल स्तर पर कक्षा 9 एवम 11 के विद्यर्थियों में से प्रथम तीन मॉडलों में से प्रथम को 5000, द्वितीय को 3000 एवम तृतीय को 2000 रुपये, स्मृति चिन्ह एवम प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे।
इंजीनियरिंग के एक छात्र को 5000 रुपये एवम स्मृति चिन्ह एवम प्रमाणपत्र प्रदान किये जायेंगे। शेष सभी 6 प्रतिभगियों को स्मृति चिन्ह एवम प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। अन्य सभी प्रतिभगियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे। इसके लिए मंडल के जिलों को जिला विद्यालय निरीक्षक मिर्ज़ापुर द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजकर मंडल स्तर पर प्रतिभगियों की सभी जानकारियां मांगी गई हैं।