मीरजापुर।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागारसंचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान अप्रैल 2023 हेतु प्रथम अन्तर्विभागीय बैठक आहुत की गयी। बैठक में इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग अधिकारी है। बैठक में समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा समस्त प्रतिभागी विभाग उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य विभाग का कार्य संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार केसों की निगरानी, रोगियों के उपचार की व्यवस्था, रोगियों के निःशुल्क परिवहन हेतु रोगी वाहन सेवा की व्यवस्था, वाहक नियंत्रण गतिविधियों- ग्रामीण क्षेत्रों में वाहक के घनत्व का आकलन, स्रोतों में कमी, लार्वा रोधी गतिविधियोंतथा आवश्यकतानुसार फागिंग, प्रचार प्रसार एवं व्यवहार परिवर्तन गतिविधियों तथामानीटरिंग, पर्यवेक्षण, रिपोर्टिंग, अभिलेखीकरण एवं विश्लेषण करना है।
पंचायतीराज विभाग द्वारा हैण्डपम्प की मरम्मत, हैण्डपम्प प्लेटफार्म का निर्माण, ग्रामप्रधानद्वारा माइकिंग का आयोजन का लक्ष्य निर्धारित है। माध्यमिक शिक्षा/प्राथमिक शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों में संचारी रोग के सम्बन्ध में जानकारी देना। आई.सी.डी.एस.विभाग द्वारा कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की पहचान करना तथा अतिकुपोषित बच्चों को एन0आर0सी0 भेजने का निर्देश दिया गया। कृषि रक्षाविभाग द्वारा जागरूकता/गोष्ठी के आयोजन का लक्ष्य है, जिसमें वह कृतक जीवों के नियंत्रण एवं उनसे होने वाली बीमारियों की चर्चा करेंगे।
नगरपालिका एवं नगर पंचायतविभाग द्वारा शहरी क्षेत्रों में नालियों की सफाई एवं फागिंग का लक्ष्य निर्धारितकिया गया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजेन्द्रप्रसाद ने समस्त विभागों से सहयोग की अपेक्षा की है एवं आवश्यक सहायता का भरोसा भी दिया। उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी नोडल वेक्टरबार्न डा0 गुलाब वर्मा द्वारा अभियानके विषय में गहन चर्चा किया गया।
माह अप्रैल 2023 में दिनांक-01 से 30 अप्रैल2023 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दिनांक 17 अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2023 तकदस्तक अभियान चलाया जाएगा। दस्तक अभियान के तहत फन्ट लाइन वर्कर्स (आशा एवंआंगनबाड़ी कार्यकर्ती) प्रतिदिन बुखार रोगियों की सूची, आई0एल0आई0 (एनफ्लुएन्जालाइक इलनेस) रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची, कुपोषितबच्चों की सूची, क्षेत्र वार ऐसे मकानो की सूची जहाँ घरो के भीतर मच्छरो का प्रजननपाया जाता है कि सूची प्रतिदिन कार्य की समाप्ति पर क्षेत्रीय ए0एन0एम0 के माध्यम से ब्लाक मुख्यालय पर निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध करायेंगी।