News

हीट वेव-2023 के प्रभावों को न्यून करने के सम्बन्ध में दिये आवश्यक दिशा निर्देश

 

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हीट वेव-2023 की बैठक सम्पन्न

मीरजापुर 16 मार्च 2023- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के अनुपालन मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में आल कलेक्ट्रेट सभागार में हीट वेव-2023 के प्रभावों को न्यून करने करने के उद्देश्य से समस्त संबंधित विभागों कि बैठक की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल द्वारा 12 विभागों को हिट वेव प्रबंधन हेतु विभागवार जिम्मेदारियों को चिंहित करते हुए निर्धारित किया गया। बैठक में समस्त संबंधित विभाग जैसे स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि वो कोविड-19 के ही भाँति समस्त प्राथमिक/समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इत्यादि पर हीट वेव आईसोलेशन वार्ड बना लें एवं चिकित्सकों द्वारा हीट स्ट्रोक इत्यादि बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति का तत्काल इलाज किया जाये एवं पूर्व प्लानिंग के आधार पर उचित मात्रा में ओ0आर0एस0 पैकेट एवं साफ्ट आइस पैक इत्यादि का स्टाक रख लें। पर्यटन विभाग द्वारा बस स्टैंडों, मंदिर, धार्मिक स्थल एवं रेलवे स्टेशन इत्यादि परिसरों में छाँव घर एवं प्याऊ कि व्यवस्था कि जाये, शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल के समय में बदलाव किया जाये एवं स्कूलों में बाहरी फील्ड कि गतिविधियों को रोकने एवं स्कूलों में पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेय जल इत्यादि कि व्यवस्था कि जाये। विद्युत विभाग द्वारा हीट वेव के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु उचित प्रबंध किया जाये, जल निगम को ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। नगर विकास, नगर पालिका, नगर पंचायत, श्रम विभाग द्वारा हीट वेव के परिप्रेक्ष्य में चिंहित संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल एवं छाँव क्षेत्र को बनाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिक परिषद मीरजापुर अंगद गुप्ता, नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी चुनार, कंछवा, अहरौरा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं आपदा विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!