मिर्जापुर।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा आगामी गर्मी के मौसम के दृष्टिगत जनपद के तीन विकास खण्डों सीखड़, नरायनपुर एवं जमालपुर में स्थित एकल गोवंश आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया गया। गोवंश आश्रय स्थल वि0ख0 सीखड-ग्राम पंचायत सीखड़ के अन्तर्गत गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण के समय खंड विकास अधिकारी शिवपूजन, ग्राम प्रधान एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 बी0के0 पटेल उपस्थित रहे। बताया गया कि गोवंश आश्रय स्थल में कुल 4 केयर टेकर है। कुल 114 गोवंश है, जिनमे सभी स्वस्थ है। दो प्रवेश द्वार है, गौशाला का कुल व्यास लगभग 4 बिगहे का है, मध्य में एक पुराना तालाब है, बाउंडी वाल बना है किन्तु छोटा है जिससे आवारा कुत्ते आदि आ जाते है।
इस संबध में मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया कि उसे बनवाए। पशुओं के लिए हरे चारे की कोई व्यवस्था नहीं है, निर्देशित किया गया है हर सम्भव प्रयास कर हरे चारे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। 2 पानी की टंकी बनवाई गई है किन्तु उनके पास गोबर कीचड़ आदि गंदगी पाया गया जिसे तत्काल साफ सफाई एवं नाली द्वारा पानी की निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। गोबर को एक तरफ ना रख कर मध्य में रखा होना पाया गया, निर्देशित किया गया है तत्काल उसे बाउंड्री वाल से सटाकर एक तरफ व्यवस्थित ढंग से रखें। बर्मी कंपोस्ट बनाया गया है किन्तु उसका सदुपयोग नही है, निर्देशित किया गया है ग्राम पंचायत के समूह की महिलाओ को लगाकर वर्मी कम्पोस्ट का सही ढंग से प्रयोग करें जिससे ग्राम सभा में आय में वृद्धि हो सके।
मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान, खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि एक और शेड का निर्माण करना सुनिश्चित करें। पशु चिकित्साधिकारी डा0 बी0के0 पटेल एवं खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि विकास के अंतर्गत एक और गोचर को भूमि चिन्हित कर गोवश अश्राय स्थल बनवाए। गोवश आश्रय स्थल वि0ख0 नरायनपुर-ग्राम पंचायत ललईपुर मेें स्थित गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण के समय खंड विकास अधिकारी श्री शिवनरायन सिंह, ग्राम पंचायत सचिव श्री पंकज एवम पशुधन प्रसार अधिकारी श्री जटाईलाल उपस्थित रहे। बताया गया कि गोवंश आश्रय स्थल में कुल 04 केयर टेकर है। क्षेत्र पंचायत से केयर टेकर हेतु एक शौचालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। गौवंश आश्रय स्थल में कुल 188 गोवंश है, जिनमें से 02 अस्वस्थ चल रहे है, जिनके बेहरतर स्वास्थ्य हेतु चिकित्सा उपचार किया जा रहा है।
पशुओं के लिए हरे चारे की सम्यक् व्यवस्था है। गोवंश आश्रय स्थल में लगभग-50 कुन्तल भूसा होने की बात बताया गया। साफ-सफाई का अभाव पाया गया, निर्देशित किया गया है तत्काल गोबर को एक तरफ चहारदीवारी के पास व्यवस्थित ढंग से रखें। बर्मी कम्पोस्ट बनाया गया है किन्तु उसका सदुपयोग नही है, निर्देशित किया गया है ग्राम पंचायत के समूह की महिलाओ को लगाकर बर्मी कम्पोस्ट का सही ढंग से प्रयोग करें जिससे ग्राम सभा के आय में वृद्धि हो। पूलिंग के कार्य नहीं हो रहा है, जिसे कराने का निर्देश दिया गया। मौके पर उपस्थित खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया किएक और गोचर की भूमि चिन्हित कर गोवंश अश्राय स्थल बनवाए।
गोवंश आश्रय स्थल वि0ख0 जमालपुर-ग्राम पंचायत मिल्की में स्थित गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण के समय खंड विकास अधिकारी श्री पवन कुमार सिंह, ग्राम पंचायत सचिव श्री रोहित सिंह एवम पशुधन प्रसार अधिकारी उपस्थित रहे। बताया गया कि गोवंश आश्रय स्थल में कुल 03 केयर टेकर है। गौवंश आश्रय स्थल में कुल 82 गोवंश है, पशु प्रसार अधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी पशु स्वस्थ्य है। पशुओं के किए हरे चारे की सम्यक् व्यवस्था है। गोवंष आश्रय स्थल में लगभग-250 कुन्तल भूसा होने की बात बताया गया। साफ-सफाई का अभाव पाया गया, गोबर को एक तरफ ना रख कर मध्य में रक्खा होना पाया गया, निर्देशित किया गया है तत्काल उसे बाउंड्री वाल से सटाकर एक तरफ व्यवस्थित ढंग से रखें। बर्मी कम्पोस्ट बनाया गया है किन्तु उसका सदुपयोग नही है, निर्देशित किया गया है ग्राम पंचायत के समूह की महिलाओ को लगाकर बर्मी कम्पोस्ट का सही ढंग से प्रयोग करें जिससे ग्राम सभा के आय में वृद्धि हो। मौके पर उपस्थित खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि विकास खण्ड के अंतर्गत एक और गोचर की भूमि चिन्हित कर गोवंश अश्राय स्थल बनवाए।