Uncategorized

आईआईटी गेट परीक्षा मे आल इंडिया मे 670 रैंक हासिल कर मिलिंद श्रीवास्तव ने बढाया मान

 

फोटोसहित (56)

चुनार, मिर्जापुर।  नगर के काजीटोला निवासी चिकित्सक डा. मनोज श्रीवास्तव के पुत्र मिलिंद श्रीवास्तव ने आईआईटी गेट परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए आल इंडिया 670 रैंक हासिल कर अपने माता-पिता और गुरुजनों का नाम रोशन किया है। मिलिंद की इस उपलब्धि से क्षेत्र के लोग गौरवान्वित हैं। इन्होंने अपनी कक्षा-12 तक की शिक्षा दीक्षा चुनार के डा. सविता मेमोरियल ग्लोेबल एकेडमी से तथा विज्ञान में स्नातक व परास्नातक राजकीय पीजी कालेज चुनार से किया है। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करके इन्होंने सिद्ध कर दिया कि , मेहनत और लगन से हर चीज को हासिल किया जा सकता है।आई आईगेट की परीक्षा में क्षेत्र के होनहार की उपलब्धि पर नगर के लोग गौरवान्वित महसूस करते हुए  युवक को  वधाई देने वालो में विजय बहादुर सिंह, पूर्व सभासद डा. सत्यवान श्रीवास्तव, रामेश्वर दास अग्रवाल, पूर्व सभासद ज्योति प्रकाश सिंह ए0, श्यामधर चतुर्वेदी, डा. वेदप्रकाश सिंह आदि शामिल रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!