मिर्जापुर।
रविवार को नगर के महंत शिवाला स्थित यशोदा निकुंज मैरेज हाल में बरनवाल सेवा समिति मीरजापुर के तत्वावधान मे होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल एवं समाज के अध्यक्ष ई० विवेक बरनवाल, मंत्री पवन बरनवाल के द्वारा बरनवाल समाज के आदि पुरुष अहिबरन महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सभी सदस्यों ने सामूहिक राष्ट्रगान गाया। कार्यक्रम में महिला समिति की अध्यक्षता रेनुका बरनवाल, मंत्री अनुराधा बरनवाल एवं अन्य पदाधिकारियों ने अहिबरन गीत गाकर महाराज अहिबरन को श्रद्धांजलि अर्पित की।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बरनवाल समाज सदैव राष्ट्रहित एवं राष्ट्र सुरक्षा के प्रति सजक रहती हैं और बरनवाल समाज के लोग हमेशा तन मन धन से समाज सेवा एवं समाज उत्थान का कार्य करते रहते हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा ने आमंत्रण के लिए सभी को धन्यवाद दिया तथा कहा बरनवाल समाज के लोग हर समुदाय के साथ मिल जुलकर रहते हैं और प्रधानमंत्री के विचारधारा “सबका साथ,सबका विश्वास और सबका विश्वास” के साथ राष्ट्र के उत्थान में कार्य करते रहते हैं।
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष ई० विवेक बरनवाल ने कहा की ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज अपनी एकजुटता दिखाती हैं और यह समाज के सदस्यों का कर्तव्य हैं कि समाज के युवा पीढ़ी को राष्ट्रवाद के प्रति जागरूक करें। बरनवाल सेवा समिति मीरजापुर के मंत्री पवन बरनवाल ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए कार्यक्रम संयोजक सुजीत बरनवाल जी एवं सहसंयोजक विजय बरनवाल जी, आशुतोष बरनवाल, लाल बहादुर बरनवाल, विनोद जी बरनवाल, भरत बरनवाल,पवन बरनवाल पालू, नर्वदेश्वर बरनवाल, संजय बरनवाल, रत्नेश बरनवाल,ललित जी बरनवाल को धन्यवाद कहा।
कार्यक्रम में समिति के संरक्षक एड० राधेश बरनवाल, गोपीनाथ बरनवाल, ओंकारनाथ बरनवाल, आलोक जी बरनवाल, भदोही, माधोसिंह, बाबूसराय एवं खमरिया से गणेश जी बरनवाल, नारायन जी बरनवाल, अवधेश जी बरनवाल, महेश जी बरनवाल, प्रदीप जी बरनवाल, गोपाल जी बरनवाल आदि लोग उपस्थित रहें।