रेल समाचार

गंदगी फैलाने वाले 10,437 लोगों के विरुद्ध की गई कार्यवाही, रुपये 11,45,570/- वसूला जुर्माना

प्रयागराज।

प्रयागराज मण्डल अपने सम्मानित रेलयात्रियों को स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में स्वच्छ वातावरण मुहैया कराने के प्रति लगातार प्रयासरत है। स्टेशन परिसर की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के साथ-साथ नियमित उद्घोषणा एवं विभिन्न माध्यमों द्वारा यात्रियों को जागरूक करने और स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में गंदगी नहीं करने का अनुरोध किया जा रहा है। स्वछता के प्रति जागरूक करने के अतिरिक्त दंडात्मक कार्यवाही भी की जाती है।

इसी क्रम में वर्तमान वित्तीय वर्ष (अप्रैल –फरवरी 2023) में मण्डल के प्रयागराज जंक्शन , कानपुर जंक्शन , मिर्ज़ापुर , अलीगढ जंक्शन , टूंडला , प्रयागराज छिवकी , सुबेदारगंज , फतेहपुर , इटावा जंक्शन आदि स्टेशनों पर गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध गहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान गंदगी करने वाले कुल 10,437 लोग पकड़े गए, जिनसे रुपये 11,45,570/- जुर्माना के रूप में वसूला गया। जिसमें प्रयागराज जंक्शन पर गन्दगी करने वाले कुल 2,759 और कानपुर स्टेशन पर 3,887 लोंगों को पकड़ा गया जिनसे क्रमश: रूपये 285700/ और 439370/ जुर्माना लिया गया।

प्रयागराज मण्डल अपने सम्मानित रेल यात्रियों से अपील करता है कि स्टेशन परिसर को साफ सुथरा एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए रेल प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सहयोग करें। स्वच्छ भारत अभियान के तहत कचरे को निर्धारित कूड़ेदान में ही डालें एवं स्वच्छ रेल,स्वच्छ रेल परिसर बनाने में अपना योगदान दें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!