ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।
एडीशनल एसपी नक्सल ओपी सिंह ने गुरुवार दोपहर हलिया थाना व गड़बड़ा धाम मेला का औचक निरीक्षण कर थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह को कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाए रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। एडीशनल एसपी ने थाना परिसर का भ्रमण करते हुए कार्यालय,हवालात, कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया। एडीशनल एसपी ने अपराध रजिस्ट्रर, महिला अपराध रजिस्ट्रर जनशिकायत रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया।
एडीशनल एसपी ने लंबित व भूमि व महिला अपराध संबंधी संवेदनशील मामलों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया। फरियादियों की समस्याओं का तत्काल समाधान करने व अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु रात्रिगश्त में तेजी लाने का निर्देश दिया। एडीशनल एसपी ने मौजूद एस आई और पुलिसकर्मियों को अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के लिए कहा। एडीशनल एसपी ने बताया कि हलिया थाना का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है।
अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। एडीशनल एसपी इसके बाद गड़बड़ा धाम पहुंचकर मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और नवरात्र मेले को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। एडीशनल एसपी ने मां शीतला का दर्शन पूजन कर नवरात्रि मेला सकुशल संपन्न होने की कामना की। एडीशनल एसपी ने मेला क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने व चोर उचक्कों तथा अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया।
महिला दर्शनार्थियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में पर्याप्त संख्या में महिला आरक्षियों को तैनात करने का निर्देश थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह को दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह,एस एस आई सुभाषचन्द्र यादव, चौकी प्रभारी मतवार रविप्रकाश एस आई विजय यादव आदि मौजूद रहे।