मिर्जापुर।
बरकछा स्थित राजीव गाँधी दक्षिणी परिसर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग के प्रसिध्द वैज्ञानिक डा. अमितावा रक्षित ने तकनीकी विज्ञान एवं शोध नैतिकता विषय पर प्रकाश डाला। शोध को प्रारंभ करने से लेकर उसका यथायोग्य प्रकाशन के सन्दर्भ में तकनीकी ज्ञान दिया।
इस कार्यशाला में २०० छात्र- छात्रओंकी उपस्थिति रही। कार्यशाला में उपस्थित प्रो. आशीष सिंह ने भविष्य में शोध पत्र का यथायोग्य प्रकाशन का महत्व और उसकी विशेषता बतायी. परिसर के छात्र सलाहकार डा. आशीष लतारे ने वक्ता के बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को ज्ञानार्जन के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यशाला में डा. कंचन पड़वल, डा. राजीव कुमार, डा. अभिनव सिंह, डा. आशिमा, डा. सौरभ सिंह, पवन कुमार, कुलदीप, शिवम पाण्डे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आदर्श सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन अमृतलाल खैरे ने दिया।