खेल खिलाड़ी

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मे हुई कबड्डी व साईकिल दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मिर्जापुर।  

शनिवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के तहत चल रहे मासिक अभियान अन्तर्गत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी के निर्देशन में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भटेवरा विकास खण्ड छानबे के मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेलकूद मे मुख्य रूप से कबड्डी व साईकिल दौड़ की प्रतियोगिता कराई गई।

विजेता टीम को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर जिला समन्यवक बालिका शिक्षा केशराज सिंह ने उनका उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम अन्तर्गत महिला कल्याण अधिकारी डॉ मंजू यादव द्वारा विजेता टीम को बधाई देते हुए सभी प्रतिभागियों के मेहनत की सराहना की गई।साथ ही बालिकाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला व बाल सेवा योजना की जानकारी दी गई।

जिला समन्वयक, कस्तूरबा विद्यालय मीरजापुर द्वारा बालिकाओं को सशक्त होने हेतु प्रेरित किया गया। राधिका सिंह सामाजिक कार्यकर्ता वन स्टाप सेंटर द्वारा बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरके बारे में डेमो देकर समझाया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापक द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी, जिला समन्वयक कस्तूरबा विद्यालय जिला समन्वयक दिव्या जायसवाल महिला शक्ति केंद्र, सामाजिक कार्यकर्ता वन स्टाप सेंटर, विद्यालय की वार्डेन के साथ समस्त अध्यापक स्टाप सहित छात्राएं उपस्थित रहीं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!