मिर्जापुर।
शनिवार को राजीव गांधी दक्षिणी परिसर, बरकछा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 011(अ), 011 (ब) एवं 011 (स) द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों द्वारा रक्तदान अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें बढ़चढ़ कर लोगों ने रक्तदान किया। प्रो. आशीष सिंह ने मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया।
डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने शिविर में आये हुए लोगो को लोगों को बताया कि रक्त का दान शरीर के लिए लाभदायक है। रक्तदान तमाम बीमारियों से सुरक्षित रखता है। स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विनीता सिंह, डॉ त्रिभूवन नाथ व डॉ शिल्पा पाटील के निर्देशन में ओल्ड लेक्चर थियेटर कॉम्प्लेक्स में रक्तदान किया। रक्तदान के क्रम में 122 दाताओं ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया, जिसमें से 77 दाताओं ने रक्तदान किया जबकि 45 दाताओं को चिकित्सकों ने विभिन्न कारणों से रक्तदान से वंचित कर दिया। रक्तदान का संचालन डॉ त्रिभुवन नाथ ने किया।
उन्होने कहा कि, रक्तदान शिविर में आए लोगों का उत्साहवर्धन किया। डॉ शिल्पा पाटील ने कहा की रक्तदान महादान है और रक्तदान करने वाले लोग बधाई के पात्र हैं। डॉ० विनीता सिंह ने रक्त दाताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि एक दाता का रक्त अनेक मरीजों का जीवन बचा सकता है।
साथ ही पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान संकाय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 016 (अ) एवं 016(ब) द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संकाय के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र – छात्राओं ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन, भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की मूर्ति को पुष्पार्पण तथा विश्वविद्यालय कुलगीत के उच्चारण से किया गया। वरिष्ट प्राध्यापक (डा.आर. वी. प्रसाद, डा. सिद्धार्थ शंकर दास), सह प्राध्यापक (डा. संतोष मरांडी, डा. संजय कुमार रवि), छात्र सलाहकार (डा. धनञ्जय कुमार) एवं अन्य प्राध्यापक (डा. मनीष कुमार, डा. श्रवण, डा. अभिषेक, डा. राहुल कदम, डा. अर्चना महापात्र, डा. अजित, डा. दिपन्विता और डा. जिज्ञासा राणा) इस उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया।
इस कार्यक्रम का सञ्चालन एन. एस. एस. कार्यक्रम अधिकारी ने किया। इस कार्यक्रम में उद्घाटन के उपरांत छात्रों के लिए जी -२० शिखर सम्मलेन के बारे भाषण स्पर्धा तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रों ने स्वयं रचित पर्चे का प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं को आने वाले अगले ०६ दिनों के कार्यक्रमों के बारे में संक्षिप्त रूप से अवगत कराया गया।