मिर्जापुर।
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने रविवार को जनपद के सरदार पटेल चौराहा स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनपद के विभिन्न हिस्सों से आये हुए लोगों से मुलाक़ात की एवं संबंधित अधिकारियों से बात कर उनकी समस्याओं के तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया।
इस मौके पर लोगों की जमीन संबंधित प्रार्थना पत्र, शिकायती प्रार्थना पत्र, मेडिकल संबंधित प्रार्थना पत्र मिले।
जिस पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आये हुए फरियादियों की समस्याएं सुनकर संबंधित विभाग व अधिकारी को त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश दिया।
जनसंवाद के दौरान जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, प्रदेश सचिव आनंद सिंह पटेल,पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री रेखा वर्मा, प्रदेश महासचिव किसान मंच रामसमुझ सिंह पटेल, प्रदेश महासचिव आईटी मंच दुर्गेश पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच रामवृक्ष बिंद युवा मंच जिला अध्यक्ष उदय पटेल, जिला अध्यक्ष शिक्षक मंच राजकुमार पटेल, जिला अध्यक्ष विधिक मंच शिवप्रसाद पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, विधानसभा अध्यक्ष तुलसीदास पाल, जोन अध्यक्ष रतन जयसवाल, श्रीमती नमिता केसरवानी, श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती अर्चना अग्रहरि, श्रीमती अर्चना स्वर्णकार, जोन अध्यक्ष मनोज कुमार बिंद,
जोन अध्यक्ष रामविलास पटेल, हर्षित पटेल, गौरव पटेल, मनीष सिंह पटेल, अजय पाठक, नसीम कुरैशी, आरिफ अली मंसूरी, कपिल कुमार, शिव प्रसाद सिंह, आमिर खान, इश्तियाक मंसूरी दीना सिंह पटेल, उमाशंकर सोनी, सहित आदि पदाधिकारी उपस्थित रहें। उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।