जन सरोकार

जनता दरबार लगाकर जन समस्याओ से रूबरू हुई केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया, संबंधित को दिये निस्तारण के निर्देश

0 फतहा चौकी इंचार्ज की पक्का पोखरा वासियो ने की शिकायत

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
रविवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री जिले की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने भरूहना स्थित ससंदीय जनसम्पर्क कार्यालय में जिले भर से आई जनता की समस्याओं को जनता दरबार लगाकर सुना अधिकतर समस्यायें प्रधानमंत्री आवास, स्वास्थ्य सुविधाओ को लेकर विद्युत, सडक निर्माण, दबंगो द्वारा आम रास्ते को जबरन कब्जा करने के सम्बन्ध में रहा, मीरजापुर नगर के पक्का पोखरा के सैकड़ो निवासियो ने जनता दरबार में केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी को बताया की पक्का पोखरा मोहल्ला मे करीब 200-300 जनता की आने-जाने का एक मात्र रास्ता कुछ दंबगो द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है हम लोगे ने तत्काल 100 नम्बर व चौकी इंचार्ज फतहा को फोन किया और विपक्षीगणों द्वारा कथित रास्ते को अवरूद्ध करने से न्याय की गुहार लगाई लेकिन फतहॉ चौकी इचार्ज द्वारा अभी तक केई कार्यवाही नही की गई मौका मुआइना नही करने आये उल्टे विपक्षीगणां द्वारा जबरन आम रास्ते को बन्द किया जा रहा है टी0बी0 कन्ट्रोज इम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधि के सदस्यो ने केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी को बताया कि क्षय नियन्त्रण कार्यक्रम एन0एच0एम0 के अस्तित्व में आने के काफी पहले से चल रहा है और वर्तमान में एन0एच0एम0 के अन्तर्गत संचालित है क्षय नियन्त्रण कार्यक्रम में कार्यरत कर्मचारी एन0एच0एम0 के किसी अन्य कार्यक्रम के अपेक्षा अधिक अनुभवी नही है किन्तु एन0एच0एम0 द्वारा कर्मचारियों के भलाई के लिए गठित तीन समितियों- एच0आर0 कमेटी, जी0आर0सी0 कमेटी, एवं वेतन विसंगती समिति में से किसी में भी क्षय नियन्त्रण कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व नही है, महोदया सर्वाधिक आश्चर्य का विषय है की एन0एच0एम0 में कार्य कर रहें कर्मचारियों मे सर्वाधिक महिलाये है जो अपनी समस्यों शायद ही किसी पुरूष से कह पाये और समस्याओ के समाधान के लिए गठित जी0आर0सी0 कमेटी मे एक भी महिला सदस्य नही है क्षय नियन्त्रण कार्यक्रम में कार्यरत चार हजार से अधिक कर्मचारी एवं एन0एच0एम0 में महिला कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व के लिए टी0बी0 कन्ट्रोल इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन महिलाओं का प्रतिनिधित्व कराने की बात रखा, बथुआ निवासी सद्धू यादव ने प्रधानंत्री राष्ट्रीय आरोग्य निधि से पत्नी के इलाज हेतु अर्थिक सहायता की बात को रखा केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने एक-एक करके सभी की समस्याओं को सुनने के बाद सम्बन्धित अधिकारियों से फोन पर वार्ताकर कार्यवाही का निर्देश दिया जनता दरबार में मुख्यरूप अपना दल एस प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह पटेल, रमाकान्त पटेल, रामलोटन बिन्द, उदय पटेल, दिनेश्वर सिंह, पप्पू पटेल, सुरेश सिंह, राधेश्याम पटेल, सुनयना तिवारी, संजय गुप्ता, बिन्दू, पुजा, आदि प्रमुख लोग रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!