धर्म संस्कृति

विंध्य महोत्सव में आज देश के कोने कोने से लोक कलाकारों का होगा संगम

मीरजापुर।

विंध्याचल स्थित रोडवेज परिसर में चैत्र नवरात्र मेला 2023 अवसर पर आयोजित विंध्य महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतिम दिन गुरुवार 30 मार्च 2023 को कई सुविख्यात कलाकारों द्वारा भजन, लोकगीत संध्या में अपने-अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

विंध्य महोत्सव में गुरुवार को जानी-मानी लोकगीत, कजरी गायिका संजू सिंह लखनऊ एवं विख्यात कजरी गायिका उर्मिला श्रीवास्तव मिर्जापुर, डॉक्टर मन्नू यादव चंदौली, हरिहर बाला कोटा राजस्थान, मंटू मिश्रा मिर्जापुर द्वारा विविध प्रकार के सांस्कृतिक लोक नृत्य, भजन गायन, देवी गीत, कजरी इत्यादि कार्यक्रमों की प्रस्तुति जाएगी।

कार्यक्रम को सकुशल पूर्वक संपन्न कराने के लिए जोर शोर से तैयारी के साथ ही साथ अनवरत नवरात्र के प्रथम दिन से संचालित होते आ रहे विंध्य महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम को और भी भव्य रूप देने की तैयारी चल रही है।

श्रीराम जन्मोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्य कलश शोभा यात्रा आज

मीरजापुर।

अयोध्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित श्रीराम जन्मोत्सव प्रकट भए कृपाला कार्यक्रम अंतर्गत नगर के बाबा बूढ़ेनाथ मंदिर में भव्य श्री राम जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार 30 मार्च 2023 को किया जा रहा है। जिसमें महिलाओं की टोली कलश यात्रा निकालकर गंगाजल लेकर बाबा बूढ़ेनाथ का जलाभिषेक करेंगी। इस मौके पर दिव्य कलश शोभा यात्रा, झांकी तथा श्री रामचरितमानस पाठ, बालकांड एवं भजन कीर्तन, आरती, पारंपरिक सोहर जन्म संबंधित अन्य संस्कार गीत इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है।

उपरोक्त सभी कार्यक्रमों को सकुशल संपन्न कराने के लिए अयोध्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा सुविख्यात लोकगीत गायिका उषा गुप्ता को समन्वय नियुक्त किया गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए लोगों से श्री राम जन्मोत्सव दीपक कलश यात्रा, शोभा यात्रा, झांकी कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लिए जाने की अपील की गई है। उसके उपरान्त बूढ़ेनाथ मन्दिर के महन्थ योगानन्द गिरी एवं समन्वयक उषा गुप्ता के द्वारा महिला सदस्योे के साथ बैठक कर तैयारियों के बारे में चर्चा की गयी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!