Uncategorized

जन विकास समिति के तत्वावधान मे ज्योति हॉस्पिटल व सर्जिकल सेंटर पर लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, लोगो ने उठाया स्वास्थ्य लाभ

बरसात के दिनों में संक्रामक रोगों से बचाव हेतु कैम्प लगाकर किया गया निःशुल्क जाँच व उपचार

मनीष कुमार अग्रहरि

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, पड़री (मिर्ज़ापुर)।

विकास खण्ड पहाड़ी के पडरी बाजार स्थित दाढ़ीराम रोड पर जन विकास समिति वाराणसी के तत्वावधान मे ज्योति हॉस्पिटल व सर्जिकल सेंटर पर निशुल्क जाँच व उपचार कैम्प लगाकर लोगो के जाँच व इलाज किये गये। जिसमें टाइफाइड,मलेरिया, बुखार, स्वास रोग, पेट रोग, हड्डी रोग समेत अन्य मर्जों का निशुल्क जाँच व ईलाज लगभग क्षेत्र के सैकड़ो गरीब व असहाय लोगो का किया गया। जिसमे डॉक्टर सुभाष सिंह पटेल ने मरीजो को यह भी बताया की बरसात के दिनों में अनेक प्रकार के संक्रामक बीमारिया, साफ सफाई न होंने व गन्दगीयो के वजह से फैलने लगता है, जिससे बचाव के लिये खान पान व साफ सफाई पर ध्यान देना बहुत महत्वपुर्ण है। उपचार करने वाले डॉक्टरों में डॉ0 अरविन्द कुमार पटेल, प्रभात सिंह, डॉ0 के0 के0 सिंह, गिरजा शंकर व अन्य स्टाफ में आर के शर्मा, आशा शर्मा आदि लोगो द्वारा किया गया। मरीजो में प्रेमलता, रामकली, श्यामसुन्दर, बेला, प्रभु, दुर्गावती समेत अन्य सैकड़ो लोगो का निःषुल्क जाँच व दवा इलाज किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!