Uncategorized

हमारी सरकार मे कोई नही रहेगा भूमिहीन: विधायक रमाशंकर

मड़िहान विधायक ने बारे भूमिहीनो को आवासीय व कृषि पटटा

 ब्यूरो रिपोर्ट , मिर्जापुर(मडिहान)।

विकास खण्ड पटेहरा के ककरद ग्राम सभा में पट्टा वितरण समारोह के अन्तर्गत 229 पात्रो को आवासीय आवंटन जिसकी कुल जमीन (2,0977) हेक्टेयर तथा 10 पात्र ब्यक्तियों को कृषि आवंटन  की जमीन जिसकी कुल जमीन (2,530) हेक्टेयर के आवंटन पत्र  का वितरण क्षेत्रीय विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल द्वारा किया गया। विधायक ने बताया कि (१०३) लोगों के आवासीय आवंटन की फाइल जांच में लंबित है जिसे भी जल्द ही वितरण किया जाएगा। विधायक ने योगी सरकार व इस क्षेत्र की मूल भूत समस्याओं के निराकरण कराने के प्रयास व धन उपलब्ध कराने हेतु केंद्र व प्रदेश सरकार से मांग कर जल्द ही काम चालू करवाने का आश्वाशन देकर किसानों  की चिंता को भरोसा में बदला  क्षेत्रीय किसानों का दल विधायक से लो बोल्टेज व ट्रिपिग के बारे में जानकारी दी । जिसपर विधायक ने दूरभाष पर सम्बंधित अधिकारीयो् से वार्ता कर निराकरण कराने का आश्वासन दिए । उन्होंने कहा कि हमारी सरकाल मे सभी को खुद का छत होगा और कोई परिवार भूमिहीन नही रहपाएगा।
 वितरण करने वालों में मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल के अलावा सी0डी0ओ0 प्रियंका रंजन, मड़िहान एसडीएम सरिता यादव, तहसीलदार रामजीत मौर्य, बीडीओ संजय कुमार पांडेय, कानूनगो प्रमोद कुमार यादव, लेखपाल हरिशंकर मिश्रा, प्रधान सिताबी देवी मौर्या, प्रतिनिधि रामजी मौर्य के साथ सैकड़ो ग्रामीणों ने भी उक्त कार्यक्रम के सुचिस्मिता व पारदर्शिता को सराहा ।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!