मिर्जापुर।
शुक्रवार को पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञानं संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, राजीव गाँधी दक्षिणी परिसर, बरकछा में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर के सातवें एवं अंतिम दिवस, प्रतिभागी कार्यकर्ताओं से उनके अनुभवों के बारे में प्रतिक्रिया लिया गया। समापन समारोह आयोजित किया गया।
संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर शहीद प्रवेज ने अपनी उपस्थिति तथा वचनों से छात्रों का उत्साह वर्धन किया। डा. (कप्तान) आनंद गोपाल बंदोपाध्याय, (सलाहकार कुलपति, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय), प्रोफेसर नरेश कुमार सिंह (विभागाध्यक्ष वेटेरनरी सर्जरी) एवं डा. धनञ्जय कुमार (छात्र सलाहकार) ने छात्रों को सम्बोधित किया।
डा. बदोपाध्याय ने संकाय को वेटेरनरी कॉउन्सिल ऑफ़ इंडिया से मान्यता पाने के लिए शिक्षकों को तथा छात्रों को बधाई दिया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना से सम्बंधित वर्ष भर हुए सभी कार्यक्रम एवं गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त रूप से बताया गया। अंत में पिछले वर्ष के कार्यकर्ताओं को सफल रूप से सभी कैंप संपन्न करने के लिए प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
समापन समारोह में संकाय के विभिन विभागों के अन्य विभागाध्यक्ष एवं प्रद्यापह (डा. सिद्धार्थ शंकर दस , डा. आर. वी. प्रसाद, डा. अमितोष कुमार, डा. ऐस. के. रवि, डा. सरोज कुमार, डा. पवन कुमार, डा. मनीष कुमार , डा. मुकेश कुमार भारती, डा. अर्चना, डा. जिज्ञासा राणा, डा. बालामुरुगन) उपस्थित थे। कार्यक्रम का सञ्चालन एन.एस. एस. कार्यक्रम अधिकारी डा. सौरभ करुणामय तथा डा. कृष्णेंदु कुंडू ने किया।