मिर्जापुर।
काशी हिन्दू विश्व विद्यालय वाराणसी से सबन्धित बरकच्छा मिर्ज़ापुर स्थित राजीव गाँधी दक्षिणी परिसर में शनिवार को जी-20 शिखर सम्मलेन की अध्यक्षता के उपलक्ष्य में अंर्तसंकाय प्रश्नोत्तरी का अयोजन किया गया। देश के “जी 20 यूनिवर्सिटी कन्नेक्ट” उपक्रम में सम्मिलित होते हुए विद्यार्थियों को जी 20 के बारे में जागृत एव प्रोत्साहित करने के लिए प्रतियोगिता आयोजन हुआ।
इसमे विभिन्न विभागों के 32 संघो ने सहभाग किया। प्रतियोगिता दो स्तर पर ली गई। पहिला स्तर में उत्तीर्ण होने वाली 8 संघो का चुनाव द्वितीय स्तर किया गया। द्वितीय स्तर पर कड़े मुकाबले के साथ,आयुष रंजन और तनिष्का मालिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अभिषेक नाइक और अंशु कुमार वर्मा द्वितीय स्थान पे रहे और वैभव सिंह राज और मुकेश कुमार ने तृतीय स्थान पर जित हासिल की। प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन और समन्वयन परिसर के छात्र सलाहकार डा.आशीष लतारे और उनकी टीम के डा. अभिनव सिंह, अमृत खैरे, पवन सिंह एवं कुलदीप राजपूत ने किया।