0 अच्छा प्रदर्शन करने वाली छात्राओ को 29 अप्रैल को मिलेगा अवॉर्ड
मिर्जापुर।
सोमवार को रोटरी क्लब मिर्जापुर इलिट और कौशिकी फाउंडेशन मिर्जापुर के संयुक्त तत्वाधान में बीस दिवसीय स्वरोजगार हस्थकला प्रशिक्षण का कार्यक्रम आदर्श जैन बाल मंदिर बजीराव कटरा के कैम्पस मे शुरू हुआ। प्रशिक्षण के दौरान किशोरियो एवं छात्राओ को आत्मनिर्भर एवं हुनरमंद बनाने हेतु सिलाई, मेहंदी, डांस, ब्यूटीशियन की फ्री क्लासेज की व्यवस्था महिलाएं और छात्राओ के लिए की गई है। सीखने हेतु फ्री सामाग्री भी वितरित की गई।
क्लब अध्यक्ष रो0 विष्ण खंडेलवाल एवं अन्य अतिथियो ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अध्यक्ष खंडेलवाल ने बताया कि सोमवार को लगभग 200 बच्चियों ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे भाग लिया। अच्छा प्रदर्शन करने वाली छात्राओ को 29 अप्रैल 2023 को अवॉर्ड भी दिया जाएगा।
कार्यक्रम के सयोजक दोनों क्लबों की महिला सदस्यों द्वारा किया गया है। कार्यक्रम में अध्यक्ष विष्णु खण्डेलवाल, महेश केशरवानी, रवि जैन, संदीप अग्रवाल, उमा त्रिपाठी, वीना खंडेलवाल, स्वेता केशरवानी, रूचि अग्रवाल, मीना कटारे, सुमन कटारे, करुणा श्रीवास्तव, नीतू श्रीवास्तव, अर्पिता सिंह, डाली सर्राफ, पुजा केशरवानी, एनी केशरी, रश्मी जयसवाल, श्वेता अग्रवाल, नेहा मौर्य, स्वेता अग्रवाल, सुषमा खंडेलवाल, एनी केशरी, अनीता गुप्ता आदि सदस्य मौजूद रहे।