0 यूपी बोर्ड परीक्षा में मनोयोग से कार्य करने वाले शिक्षकों को विधायक ने किया सम्मानित
पड़री, मिर्जापुर।
श्री ज्ञानानंद इंटर कॉलेज पड़री में बुद्धवार को आयोजित शिक्षक समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने बोर्ड परीक्षा के दौरान पूरे मनोयोग से कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया। साथ ही पूर्व प्रधानाचार्य विद्याभूषण दुबे को श्री रामचरितमानस एवं अंगवस्त्र भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि आपका समाज को बराबर मार्गदर्शन मिलता रहे। क्योंकि आने वाली पीढ़ी को आपके अनुभव और संस्कार की बहुत आवश्यकता है।
विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहाकि छात्रों को अपने जीवन में खुब मन लगाकर पढ़ाई करने के साथ साथ अनुशासन व साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। अपने आने वाले भविष्य को ध्यान में रखकर अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए।
विशेष अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह ने कहा कि शिक्षक के पास सेवानिवृत्त होने के पहले सिर्फ एक कैम्पस को अपने अनुभव से संवारने की जिम्मेदारी होती है परन्तु सेवानिवृत्त होने के बाद उसकी जिम्मेदारी अपने अनुभव से पुरे समाज को संवारने की हो जाती हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ माॅं सरस्वती व ज्ञानानंद जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप जलाकर कीया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य विद्या भुषण दुबे आभार प्रबंधक अजय ओझा ने किया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल , प्रधानाचार्य जान्हवी प्रकाश तिवारी, रमेश शुक्ला, राजेंद्र तिवारी, अजय तिवारी, राघवेन्द्र पांडेय, रामदेव सरोज, राम सिंह, राजकुमार सिंह, गोपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष पहाड़ी भाजपा राजेश कुमार सोनकर, सुधीर सिंह, बृजेश दुबे, विजय ओझा, पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रहरी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।