एजुकेशन

‘हम बच्चों का नारा है, शिक्षा अधिकार हमारा है’; स्कूल चलो अभियान की रैली निकाल बच्चो ने बुलंद की आवाज

मिर्जापुर। 

गुडवीव बालमित्र समुदाय कार्यक्रम के अन्तर्गत  प्राथमिक महबूबपुर और गुडवीव के बैनर तले स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई।

रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर वनवासी बस्ती, यादव बस्ती, मुस्लिम बस्ती और सोनकर बस्ती मे निकाली गई।

 

इस दौरान बच्चों ने समुदाय में नामांकन और शिक्षा  जागरूकता सम्बन्धी नारों जैसे हर बच्चे का है अधिकार-रोटी खेल पढ़ाई प्यार, मम्मी – पापा हमें पढ़ाओ- स्कूल में चलकर नाम लिखाओ, हम भी पढ़ेंगे, हम बच्चों का ये नारा है है, शिक्षा अधिकार हमारा है, आधी रोटी खाएंगे- स्कूल रोज जाएंगे आदि नारों के माध्यम से समुदाय को बच्चों का नामांकन करवाने और नियमित स्कूल भेजने के प्रति जागरूक किया गया।

रैली महबूबपुर पंचायत के सभी बस्तियों से गुजरी इस दौरान बच्चों के अभिभावक भी इस मुहिम से जुड़े और उन्होंने 6-14 वर्ग समूह के सभी बच्चों का नामांकन करवाने का संकल्प भी लिया।  बस्तियों से होकर रैली का वापस स्कूल में समापन किया गया। बता दें कि संस्था समुदाय को बाल श्रम मुक्त कर 6-14 वर्ष के सभी बच्चों को स्कूल से जोड़ने नियमितता और शैक्षिक स्तर में सुधार करने के लिए कार्यरत हैं।

रैली स्कूल के प्रधानाध्यापक भरत लाल यादव, गुड़वीव के क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र कुमार मौर्य, नीलम चौहान, निशा साहू, चंद्रभूषण सरोज, आगनवाड़ी सीता देवी और ग्रामीणों और बच्चों के सहयोग से संपन्न किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!